पश्चिम बंगाल से 65 वर्षीय ध्रुव चक्रवर्ती भक्त अपनी पत्नी के साथ पुरी जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने आया था। इसी दौरान उनके साथ उत्तरी द्वार आनंद बाजार परिसर में मौजूद कुएं में एक हादसा हो गया।
पुरी जगन्नाथ मंदिर: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इस घटना में पुरी जगन्नाथ मंदिर परिसर में एक बुजुर्ग श्रद्धालु गलती से 70 फीट गहरे खुले कुएं में गिर गया। जिससे वहं गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंहद्वार थाने से दमकल कर्मी एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला। बता दें कि इसके बाद घायल श्रद्धालु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पश्चिम बंगाल से आया था श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले 65 वर्षीय ध्रुव चक्रवर्ती भक्त अपनी पत्नी के साथ तीर्थ नगरी घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, दंपति मंदिर परिसर में घूमने के लिए निकले थे।
उसी दौरान ध्रुव और उनकी पत्नी मंदिर के उत्तरद्वार के पास स्थित कुएं पर पानी पीने गए। इसी बीच अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में ध्रुव गलती से फिसलकर कुएं में गिर गए।
सुरक्षित निकाला बाहर
हालांकि, वहां मौजूद अन्य सेवकों और भक्तों ने बताया कि ध्रुव को पहले से तैरना आता था। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस, सिंहद्वार थाने के IIC श्वेतपद्मा दास व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और ध्रुव को गंभीर हालत में बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा।
फ़िलहाल, वह एकदम सुरक्षित हैं। पुलिस अधिकारी ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा, ध्रुव अपनी पत्नी के साथ पुरी आया थे और यात्रा के दौरान बाह भारत सेवाश्रम में ठहरा थे।