Dublin

काशी (यूपी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को 6200 करोड़ की देंगे सौगात, PM दौरे में 33 परियोजनाओं (Project) का करेंगे शिलान्यास

काशी (यूपी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को 6200 करोड़ की देंगे सौगात, PM दौरे में 33 परियोजनाओं (Project) का करेंगे शिलान्यास
subkuz.com
अंतिम अपडेट: 14-02-2024

काशी (यूपी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को 6200 करोड़ की देंगे सौगात, PM दौरे में 33 परियोजनाओं (Project) का करेंगे शिलान्यास 

वाराणसी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने प्रधानंमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने वाली परियोजनाओं पर सोमवार (12 फरवरी) को आयुक्त सभागार में बैठक बुलाई गई। PM नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी में 44वां दौरा 24-25 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास संभावित है। जिसकी तैयारियों में प्रदेश सरकार और PM  कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों का समूह (PMO) लगा हुआ हैं। इस दौरे में प्रधान मंत्री काशी को 6200 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही PM दौरे के प्रस्तावित 24-25 फरवरी के कार्यक्रम में 2 जनसभाएं संभावित हैं, जिसमें 33 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया जायेगा।

PM मोदी का दो दिवसीय प्रवास

वाराणसी में PM मोदी के दो दिवसीय दौरे पर प्रशासनिक अधिकारी परियोजनाओं को लोकार्पित और उद्धघाटित करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उनके अनुसार PM मोदी दौरे में लगभग 6200 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इसकी मंजूरी भी PMO द्वारा दे दी गई। इनमें 4200  करोड़ की 21 परियोजना, 2000 करोड़ की रूपये के 12 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास प्रस्तावित है।बताया गया कि pm मोदी दौरे के दो दिवसीय प्रवास 24-25 को संभावित है लेकिन इसकी वास्तवीक तिथि पर मुहर नहीं लग पाई। इस बार PM नरेंद्र मोदी काशी को अरबों रूपये की सौगात देंगे।

बड़े प्रोजेक्ट (Project) अमूल प्लांट और NH चौड़ीकरण को देंगे हरी झंडी

वाराणसी के 44वें दौरे में PM नरेंद्र मोदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। शासन ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए 15 फरवरी तक डेटलाइन रखी है जिसे फाइनल बताया जा रहा है। subkuz.com को मिली जानकरी के मुताबिक, PM मोदी इस दौरे में कई बड़े Project को हरी झंडी देंगे, इनमें 500 करोड़ रूपये से करखियांव स्थित बनारस काशी संकुल डेयरी, 300 करोड़ से सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, 200 करोड़ रूपये से रमना में वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा व 50 करोड़ से संत रविदास मंदिर का पुनरुद्धार शामिल किया गया।

इनके अलावा 2800 करोड़ से मिर्जामुराद से नौबतपुर बॉर्डर तक 56 किमी. NH सड़क के चौड़ीकरण, 80 करोड़ से नमोघाट के पुननिर्माण, 32 करोड़ से बाबतपुर में ROB, गंगा में 11 जेटी, पर्यटन विभाग के पावन पथ, रायफल शूटिंग रेंज, द्वादश ज्योर्तिलिंग, अष्ट भैरव आदि धार्मिक स्थलों पर मार्गो का निर्माण करवाया जायेगा।

प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास: PM मोदी

जानकारी के अनुसार, करखियांव में लगभग 1000 करोड़ रूपये से भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बी एच यु (BHU) में 150 करोड़ से 200 बेड का नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, बड़ालालपुर में 450 करोड़ रूपये से निफ्ट कैम्पस, भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, रमना में 15 करोड़ रूपये से प्लाज्मा पैरालिसिस प्लांट, लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर Multi Car Parking, पांडेयपुर मानसिक अस्तपाल परिसर में 400 करोड़ रूपये से मेडिकल कॉलेज, 33 करोड़ रूपये से संत रविदास म्युजियम और पार्क सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। सीएम इन परियोजनाओं पर मंगलवार (13 फरवरी) को मुहर लगाएंगे।    

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment