Maharashtra: बहू बनी कातिल, 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए ससुर की कराई हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात

Maharashtra: बहू बनी कातिल, 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए ससुर की कराई हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात
Last Updated: 08 जून 2024

महाराष्ट्र के नागपुर में प्रॉपर्टी के लालच में ससुर की हत्या करवाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश में आरोपी महिला को 9 मई तक हिरासत में लिया गया।

Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक हत्या का मामले सामने आया है। इसमें 300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हथियाने के चक्कर में बहू ने सुपारी देकर अपने ही ससुर की हत्या करवा दी। इस हत्या के ममले के आरोप में उस महिला को गिरफ्तार किया गया है।

नागपुर क्राइम ब्रांच अधिकारी ने शुक्रवार को subkuz.com टीम को बताया कि यह घटना 22 मई की है। पुलिस ने बताया कि घटना की शुरुआत में इस मामले को एक हादसे के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस की पूछताछ और परिजनों के द्वारा जताए गए हत्या के शक से ममले की सच्चाई सामने आई है।

CCTV में कैद हुई घटना

दरअसल, नागपुर के मानेवाडा परिसर में 22 मई को 82 वर्षीय पुरुषोत्तम पुट्टेवार को एक कार ने कुचल दिया था। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। बताया कि क्राइम पुलिस ने शुरुआत में हादसे की वजह से मृत्यु का मामला दर्ज किया था।

महिला को किया गिरफ्तार

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की मामले में जांच के बाद पता चला की आरोपी महिला टाउन प्लानिंग विभाग में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत है। इसके बाद क्राइम पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी अर्चना मनीष पुत्तेवार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपित महिला को 9 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

ससुर के हत्या की साजिश

बता दें कि महिला ने ससुर  की करोड़ों की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उनकी मौत की साजिश रची। इसके तहत उसने ससुर की हत्या के लिए किसी डीलर से पुरानी कार खरीदने के लिए सह आरोपित को पैसे दिए ताकि, हत्या को दुर्घटना जैसा दर्शाया जा सके। जांच में बताया कि महिला का मकसद ससुर की प्रॉपर्टी अपने नाम करना था। इस तौर पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Leave a comment