Mumbai: निजी वित्त कंपनियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, नांदेड़ में IT का बड़ा एक्शन, 170 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Mumbai: निजी वित्त कंपनियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, नांदेड़ में IT का बड़ा एक्शन, 170 करोड़ की संपत्ति की जब्त
Last Updated: 18 मई 2024

महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग (Income tax department) ने एक साथ कई निजी कंपनियों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारीयों ने बताया कि लगातार 72 घंटे तक चली छापेमारी में 20 करोड़ कैश और कई आभूषण सहित कुल 170 करोड़ की संपत्ति जब्त की।

मुंबई न्यूज़: महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई के दौरान कई निजी कंपनियों में छापेमारी की है। यहां IT टीम ने भंडारी फाइनेंस आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर भी छापा मारा। कार्रवाई के दौरान करोड़ों की मिली बेहिसाब संपत्ति (unaccounted property) को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इसी दौरान बड़ी मात्रा में कैश, आभूषण मिले हैं। 

72 घंटे तक चली छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, नांदेड़ में आयकर विभाग की यह कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक जारी रही। इसी दौरान बताया जा रहा है कि छापेमारी में विभाग को भंडारी फैमिली से 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा 8 kg आभूषण के समेत कुल 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है, जिसे जब्त कर लिया गया। IT की छापेमारी के दौरान अधिकारी ने बताया कि मिले 14 करोड़ कैश को गिनने में करीब 14 घंटे लग गए। वहीं इलाके में इस कार्रवाई से फाइनेंस कारोबारियों में हड़बड़ी मच गई।

आयकर विभाग को मिली सूचना

बता दें कि भंडारी फैमिली का नांदेड़ में बड़ा प्राइवेट फाइनेंस बिजनेस है। यहां आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर 6 जिलों पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि टीम ने 10 मई शुक्रवार को नांदेड़ में स्थित बैंक पर भी छापेमारी की।

अधिकारीयों ने दस्तावेजों की जांच की

मिली जानकारी के अनुसार विभाग के करीब 100 से अधिक अधिकारीयों की टीम कार्रवाई के दौरान नांदेड़ पहुंची थी। जहां टीम ने अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी, कोठारी कॉम्प्लेक्स में कार्यालय, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में तीन कार्यालयों और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा।

इसके अलावा पारसनगर, महावीर सोसायटी, फरांदे नगर और काबरा नगर स्थित आवासों पर भी IT द्वारा छापेमारी की गई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार तीन दिन तक कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान अधिकारीयों ने सभी दस्तावेजों की जांच की। फिलहाल, आयकर टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a comment
 

Latest News