राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओ के आज फ्री स्मार्ट फोन योजना चालू कर दी है. CM अशोक गहलोत ने इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज एक बजट घोषणा पूरी होने जा रही है. इससे साग झलकता है कि हम केवल वादा नहीं करते है, बल्कि उसे निभाते भी है. आगे उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी है, इस कारण मोबाइल जल्दी नहीं बन रहे है.
इसलिए अलग -अलग फेज में मोबाइल दिए जायेंगे. हमने 40 लाख महिलाओ को पहले फेज में फ्री स्मार्ट फोन देने का टारगेट रखा है. और दूसरे फेज में ८० लाख महिलाओ को फ्री स्मार्ट फोन दिए जायेंगे.
जयपुर के बिरला सभागार में मोबाइल लाभार्थी लड़कियों ने बतया कि मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद मिलेगी. कॉलेजो और स्कूलो के सरे डाउट्स क्लियर हो जायेंगे. साथ ही ग्रामीण महिलाओ को स्पोर्ट मिलेगा, सरकार की सभी योजनाओ के बारे में पता चलेगा, इसके साथ ही जिलेभर में भी फ्री स्मार्ट फोन बाँटने की शुरुआत हो चुकी है.
गहलोत ने रेवड़ियां नहीं "स्मार्ट फोन दे रहे है"
मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी कहते है रेवड़ियां बाँट रहे है, हम इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फोन योजना के तहत मोबाइल दे रहे है, इससे महिलाएं सशक्त और मजबूत होगी, आगे उन्होंने कहा राजस्थान 2030 तक भारत के टॉप राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो जाए, इसके लिए हम सबसे सुझाव लेंगे, 2030 तक कौन मुख़्यमंत्री रहेगा ये अलग बात है, लेकिन हमें राजस्थान को अग्रणी श्रेणी में लाकर खड़ा करना है.