यूरोप में गर्मी के कारन होनेवाले मौतों का खतरा सबसे ज्यादा पेरिस में रिपोर्ट
गर्मी का प्रकोप सिर्फ भारत या अफ्रीका या फिर अरब देशों तक ही सिमित नहीं है, गर्मी ने अब यूरोप में भी जमकर प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ सालों में यूरोप के कुछ देशों में गर्मी के कारण होनेवाले मौतों को दर्ज किया गया है।
द सिटी ऑफ़ लव पेरिस भी गर्मी के दिनों में भयानक गर्मी के चपेट में होता है। हाल ही में किये गए एक अध्ययन के मुताबिक पेरिस अब यूरोप में गर्मी से संबंधित होनेवाले मौतों के जोखिम में यूरोप का नंबर वन शहर बन गया है।
इस अध्ययन में अत्यधिक तापमान के कारण होनेवाले अतिरिक्त मृत्यु दर की दरों का विश्लेषण करने के लिए यूरोप के 854 शहर और शहरी क्षेत्रों छोटे बड़े सब को शामिल किया था। इस अध्ययन में जनवरी 2000 से दिसंबर 2019 तक के आकड़ों का विश्लेषण किया गया।
subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें.