बिहार-सरकार पर बरसे अख्तरूल ईमान:प्रदेश अध्यक्ष बोले-मुसलमानो से खेल रहे दोनो पक्ष:आरोपी संगठन पर बैन लगे

बिहार-सरकार पर बरसे अख्तरूल ईमान:प्रदेश अध्यक्ष बोले-मुसलमानो से खेल रहे दोनो पक्ष:आरोपी संगठन पर बैन लगे
Last Updated: 25 अप्रैल 2023

सासाराम और बिहारशरीफ में तनावपूर्ण स्थिति के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने भास्कर के साथ खास बातचीत की। उन्होंने कहा है सांप्रदायिक शक्तियों ने मुसलमानों को निशाना बनाया है, और बिहार की हुकूमत इन शक्तियों को रोकने में नाकामा साबित हो रही है। यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी और तेजस्वी यादव की पार्टी में बहुत अंतर आ गया है।

अख्तरुल ईमान ने कहा कि फिरकापरस्त शक्तियों को ढील देने की बड़ी वजह यह है कि इसमें दोनों तरफ के लोगों को फायदा दिख रहा है। एक तरफ सांप्रदायिक शक्तियां हैं ये समझ रही है कि मुसलमानों को निशाना बनाते हैं तो इससे हमारा वोट तय हो जाएगा और दूसरी तरफ गठबंधन के लोग सोचते हैं कि मुसलमान खौफ में आ जाएंगे और फिर उनकी झोली में आ जाएंगे। दोनों मुस्लिम माइनॉरिटी के साथ खेल रहे हैं।

सरकार सिर्फ ढकोसला कर रही

सम्राट चौधरी के इस बयान कि उनके लोग पीटे जा रहे हैं पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि वे घटनाओं को साजिश बता सकते हैं लेकिन मेरा कहना है कि इन दोनों का शिकार मुस्लिम माइनॉरिटी हो रही है। इन दोनों की लड़ाई कुर्सी की लड़ाई है और हमारी लड़ाई न्याय की लड़ाई। मुस्लिम कमजोर आबादी है, इसलिए इस पर हमले हो रहे हैं। सरकारी स्कीम से भी मुस्लिमों को वंचित रखा जा रहा है। उनके बच्चों को नौकरियों नहीं मिल रही हैं। फिरकापरस्त पार्टियां उन्हें निशाना भी बना रही हैं। मस्जिदों को जलाया गया। मस्जिद की मीनारें तोड़ी गई। उस पर झंडे लगाए गए। रूट बदला गया। दुकानें लूटी गईं। एकतरफा तौर पर मुसलमानों की दुकानें लूटी गईं। इसका क्या मतलब है?

नीतीश कुमार कहते हैं कि करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे। उनका दावा कहां चला गया? अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? डीएम और एसपी पर अब तक क्यों नहीं कार्रवाई हुई? जो लोग जख्मी होकर पड़े हुए हैं उनके इलाज की सरकार ने व्यवस्था क्यों नहीं की ? सरकार सिर्फ ढकोसला करती है।

लालू बिहारशरीफ चले गए थे, तेजस्वी ट्वीट भी नहीं कर रहे

उन्होंने कहा कि जब बिहारशरीफ में इसी तरह का तनाव हुआ था तब उसमें लालू प्रसाद यादव वहां चले गए थे। लेकिन आज नालंदा जल रहा है और बिहार शरीफ का मामला है और तेजस्वी यादव ने ट्वीट तक नहीं किया। पूरे भारत के लोग जैसे तेजस्वी यादव को जगा रहे हैं लेकिन वे जाग नहीं रहे हैं। बाप और बेटे में बहुत बड़ा फर्क है। लालू जी की राजद कुछ और थी तेजस्वी यादव की राजद कुछ और है। लालू प्रसाद माई समीकरण कहते थे लेकिन तेजस्वी यादव ए टू जेड की राजनीति पर चलते हैं। उनको लगता है कि मुसलमान इससे अलग भी हो जाएं तो बाकी तो हमारे पास हैं ही।

हम इसलिए ऐसा नहीं कह रहे

आपकी पार्टी एआईएमआईएम को तेजस्वी यादव ने तोड़ दी, आप इसलिए आरोप लगा रहे हैं? इस पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम इसलिए ऐसा नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तो साफ दिख रहा है कि तेजस्वी यादव क्या कर रहे हैं। हमारी पार्टी को तोड़ ली है इसका हमें कोई गम नहीं। झटका हमें जरूर लगा है। उन्होंने कहा कि राजद का बदलाव देख लीजिए।

ये मांग है हमारी सरकार से

 

उन्होंने मांग रखी कि सबसे पहले तो लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए । जिन लोगों ने मस्जिद तोड़ी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। जिन लोगों की दुकानें तोड़ी गई हैं सरकार उन्हें मुआवजा दे। घायलों का इलाज सरकार कराएं और जिन अफसरों की लापरवाही से यह सब हुआ है उन्हें सस्पेंड करके उन पर कार्रवाई की जाए। जिन संगठनों का नाम इसमें आ रहा है उन सभी पर बैन लगाना चाहिए।

Leave a comment
 

Latest News