पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान हमले में बाल-बाल बचे, एक की मौत, मार्च निकालते वक़्त हुआ था हमला,

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान हमले में बाल-बाल बचे, एक की मौत, मार्च निकालते वक़्त हुआ था हमला,
Last Updated: 06 अप्रैल 2023

गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर इमरान खान के कंटेनर के पास फ़ायरिंग

चश्मदीदों के मुताबिक इमरान के पैर में लगी गोली . शौकत खानम अस्पताल में भर्ती

घटना में एक की मौत, चौदह लोग घायल, जख्मी सिविल अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चलाई गई है. फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी है. उन पर उस वक्त गोली चलाई गई, जब वह वजीराबाद शहर में लॉन्ग मार्च की अगुआई कर रहे थे.

इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उनके एक वरिष्ठ सहयोगी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया ' हमला उनकी हत्या की कोशिश है.' हालांकि पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

इस घटना में इमरान समेत पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने इमरान समेत कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना दी है.

इमरान ख़ान को इलाज के लिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के वाइस चेयरमैन शाह महमूद क़ुरैशी ने ट्वीट कर बताया कि इमरान ख़ान अब ख़तरे से बाहर हैं.

पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.हमले के अभियुक्त ने शुरुआती बयान में अभी तक कुछ नहीं बताया है.

हमले के बाद इमरान ख़ान की ओर से जारी बयान में हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक इमरान के पैर में लगी गोली .

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इमरान ख़ान के कंटेनर पर हुई फायरिंग की निंदा की है. इस बीच, पुलिस ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें दिखाए जा रहे एक शख्स के बारे में कहा जा रहा है उसी ने पीएम पर हमला किया है.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान ख़ान पर गोली चलाने वाला शख़्स फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.

इमरान खान की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर अब्दुल रशीद ने बताया कि इमरान खान के पैर में एक गोली लगी है.

इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला'

पीटीआई नेता फ़वाद चौधरी ने फ़ायरिंग की घटना के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला है और इसका बदला लिया जाएगा.'

भारत ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ये घटना अभी-अभी हुई है. विदेश मंत्रालय इस पर अपनी नजदीकी निगाहें बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता कि क्यों अभी ब्योरे आ ही रहे हैं.

आखिर क्यों निकले हैं लॉन्ग मार्च पर इमरान?

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है. जबकि इमरान खान इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.

इमरान खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें विदेशी अतिथियों से मिले तोहफों का सही तरीके से खुलासा नहीं किया है. इन तोहफों में रोलेक्स घड़ियां, अंगूठी और एक जोड़ा कफ लिंक्स शामिल हैं.

इमरान ने इस मामले को अपने खिलाफ साजिश बताया है और वह अपना विरोध जताने के लिए समर्थकों के पास लॉन्ग मार्च पर निकले हैं.

Leave a comment