PM Mumbai Visit: चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला मुंबई दौरा, 29 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM Mumbai Visit: चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला मुंबई दौरा, 29 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Last Updated: 13 जुलाई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी आज मुंबई को 29,400 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 13 जुलाई, शनिवार को मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने घोषणा की है कि यह कार्यक्रम मुंबई स्थित गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में होगा।

जहां पीएम मोदी द्वारा मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की ठाणे-बोरीवली और BMC की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला शामिल होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखी।

 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात

पीएम मोदी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान 29 हजार करोड़ रुपए की लगत की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसमें ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना को 16,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली यह सुरंगें बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड को एक दूसरे से जोड़ेंगी। अधिकारी ने आगे बताया कि इस परियोजना के तहत बोरीवली ठाणे स्थित लिंक रोड बनने से वहां की दूरी 12 किमी कम हो जाएगी और इसमें 1 घंटे का समय भी कम लगेगा।

चुनावी नतीजों के बाद पहला दौरा: PM 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला मुंबई दौरा है। इसमें बताया कि विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी गोरेगांव में एक जानसभा को भी संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के मु्ंबई दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह में भी शिरकत कर सकते हैं। इस दौरान मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

 

Leave a comment