1 जनवरी से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, Facebook और Instagram, देखें पूरी लिस्ट

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, Facebook और Instagram, देखें पूरी लिस्ट
Last Updated: 12 घंटा पहले

1 जनवरी 2024 से 20 से ज्यादा Android स्मार्टफोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। इन स्मार्टफोन्स पर तो आप WhatsApp मैसेज भेज सकेंगे और ही प्राप्त कर पाएंगे। Meta ने इन स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है।

WhatsApp, जो कि दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, अब तक 295 मिलियन से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच चुका है। कंपनी लगातार नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है, लेकिन अब पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

यदि आप भी इन पुराने स्मार्टफोन्स का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की सलाह दी जाती है।31 दिसंबर 2024 के बाद, ये स्मार्टफोन WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन पर WhatsApp अब काम नहीं करेगा।

1 जनवरी से नहीं आएंगे मैसेज

1 जनवरी 2024 से पुराने Android स्मार्टफोन में WhatsApp, Facebook और Instagram का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह बदलाव उन स्मार्टफोन्स पर लागू होगा जो 2013 में लॉन्च हुए Android KitKat और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।

WhatsApp ने इन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है, जो सुरक्षा कारणों से लिया गया है। पुराने सिस्टम्स में जरूरी सुरक्षा फीचर्स की कमी होती है, जिससे हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है। मेटा का यह कदम यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए है।

31 दिसंबर 2024 तक, इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे मेटा ऐप्स का इस्तेमाल जारी रहेगा।लेकिन इसके बाद इन पर इन सेवाओं का सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, Android KitKat पर आधारित स्मार्टफोन्स अब बहुत कम संख्या में हैं, जिससे इसका प्रभाव अधिकांश यूजर्स पर नहीं पड़ेगा। अगर आप भी इनमें से किसी पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको नया स्मार्टफोन लेने की सलाह दी जाती है।

इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

Samsung:Galaxy S3 Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini

Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014

HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601

LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90

Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia

Leave a comment