Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का हुआ रंगारंग समापन, जानिए पदक तालिका में कौन सा देश रहा सबसे ऊपर; भारत किस नंबर पर रहा

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का हुआ रंगारंग समापन, जानिए पदक तालिका में कौन सा देश रहा सबसे ऊपर; भारत किस नंबर पर रहा
Last Updated: 13 अगस्त 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 का रविवार रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया. युनाइटेड स्टेट्स ने पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं भारत पाकिस्तान से भी नीचे रहा. देखिए पूरी मेडल लिस्ट।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 का रविवार (११ अगस्त) को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक मिला-जुला यानी सामान्य रहा. भारत के खिलाडियों ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं. इस बार भारत को गोल्ड मेडल के लिए निराश होना पड़ा. आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक में कोनसा देश सबसे ज़्यादा मेडल लेके आया और भारत मेडल तालिका में किस स्थान पर रहा।

युनाइटेड स्टेट्स (अमेरिका) ने जीते सबसे ज़्यादा पदक

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर युनाइटेड स्टेट्स ने सबसे ज़्यादा 126 मेडल हासिल किए है, जिसमे 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज शामिल हैं. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चीन रहा, जिसने 91 मेडल हासिल किए. चीन के खाते में 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज आए. युनाइटडेट स्टेट्स और चीन इस बार पेरिस ओलंपिक में सबसे ज़्यादा मेडल जीतने वाले देश बने हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया कुल 50 पदक (18 गोल्ड, 18 सिल्वर, 14 ब्रांज) के साथ तीसरे और जापान कुल 43 पदक (18 गोल्ड, 12 सिल्वर, 13 ब्रांज) के साथ चौथे स्थान पर रहा।

भारत पाकिस्तान से भी नीचे रहा

पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल तालिका में भारत 6 मेडल (1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज) के साथ 71वें स्थान पर रहा. वहीं सिर्फ एक मेडल जीतकर पाकिस्तान मेडल तालिका में भारत से ऊपर रहा. बता दें पाकिस्तान ने पेरिस में भाला फेंक प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल जीता है, जिसके साथ वह पदक तालिका में 62वें पायदान पर रहा. बता दें मेडल तालिका की गणना सबसे ज़्यादा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने के आधार पर की जाती है. इसलिए एक गोल्ड जीतने के कारण पाकिस्तान तालिका में भारत से ऊपर रहा।

 

 

Leave a comment