केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पारी को ओली पोप की शानदार शतकीय पारी ने संभाला। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले दिन शतक लगाया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। ओली पोप ने पहले दिन शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए शतक बनाया और बेन डकेट ने भी उनका अच्छा साथ दिया। टॉस हारने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन उनकी शुरुआत औसत रही। इंग्लैंड ने 45 रन पर पहला विकेट खोया। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम की कोशिश बड़ी पारी खेलने और मजबूत स्कोर बनाने की होगी, जिससे वे श्रीलंका पर दबाव बना सकें और मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें।
डेनियल लॉरेंस ने बनाए मात्र 5 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत औसत रही। 45 रन पर टीम को पहला विकेट गंवाना पड़ा, जब डेनियल लॉरेंस को लाहिरू कुमारा ने 21 गेंदों में 5 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद, बेन डकेट और कप्तान ओली पोप ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को मिलन रथनायके ने तोड़ा और 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर डकेट को आउट किया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए। अब दूसरी दिन इंग्लैंड की कोशिश बड़े स्कोर की दिशा में आगे बढ़ने की होगी।
ओली पोप की 103 रन की नाबाद पारी
* बेन डकेट ने 108.86 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 79 गेंदों पर 86 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
* 191 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा जब इन-फॉर्म जो रूट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए। लाहिरू कुमारा की गेंद पर विश्व फर्नांडो ने उनका कैच लपका।
* पहले दिन के अंत तक, ओली पोप 103 गेंदों पर 103 रन और हैरी ब्रूक 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
* इंग्लैंड पहले ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से और दूसरे टेस्ट में 190 रन से जीत दर्ज की थी।