इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला आज, शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन आसमान में मंडराते बादल इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर पानी फेर सकते हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का दिन बेहद रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह 18वें सीजन का 26वां मैच होगा, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ की टीम अब तक 5 में से 3 मुकाबले जीतकर अच्छे फॉर्म में है, वहीं गुजरात टाइटंस ने भी 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और वे जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगे।
मौसम का मिजाज बिगाड़ सकता है खेल
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो शाम तक 30 डिग्री तक नीचे आ जाएगा। लेकिन असली चिंता की बात बारिश के 70% तक की संभावना है, जो ठीक मैच के समय यानी दोपहर 3:30 बजे से पहले और बाद तक बनी रहेगी। अगर बारिश तेज होती है, तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है या ओवर घटाए जा सकते हैं।
इकाना स्टेडियम की पिच
लखनऊ की यह पिच धीमी और टर्निंग ट्रैक के रूप में जानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां बड़ी हिट्स लगाने में कठिनाई होती है, जबकि स्पिन गेंदबाजों और स्लोअर बॉल डालने वाले तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में लो-स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिल सकता है अगर बारिश बीच में खलल न डाले।
LSG बनाम GT: अब तक के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से गुजरात टाइटंस ने 4 बार बाजी मारी है, जबकि लखनऊ को केवल एक जीत मिली है। हालांकि, घरेलू मैदान पर खेल रही लखनऊ की टीम इस बार रिकॉर्ड बदलने की कोशिश करेगी।
• LSG (ऋषभ पंत की कप्तानी में): 5 में से 3 मैच जीते, 6 अंकों के साथ मिड टेबल में बने हुए हैं। पिछली जीत गत चैंपियन KKR के खिलाफ रोमांचक रही।
• GT (शुभमन गिल की कप्तानी में): 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम जीत की लय में है और इसे बरकरार रखने के मूड में दिख रही है।
LSG बनाम GT संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी।
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया।