Dublin

IPL 2025: केकेआर का धमाका, CSK को 8 विकेट से दी शिकस्त; सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन

IPL 2025: केकेआर का धमाका, CSK को 8 विकेट से दी शिकस्त; सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन
अंतिम अपडेट: 16 घंटा पहले

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का किला चेपॉक आखिरकार ढह ही गया। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से रौंद दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने महज 13 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। 

नरेन ने बल्ले से भी जलवा दिखाते हुए सिर्फ 18 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह चेन्नई के लिए इस सीजन की लगातार पांचवीं हार रही, साथ ही आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब CSK ने चेपॉक में लगातार तीन मुकाबले गंवाए। 

नरेन का पहले गेंद से फिर बल्ले से कहर

मैच के हीरो बने सुनील नरेन ने पहले 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें एमएस धोनी का विकेट भी शामिल था। इसके बाद जब कोलकाता लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो नरेन ने मात्र 18 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में 5 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उनके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा को 1 सफलता मिली।

चेन्नई की ऐतिहासिक हार

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो जल्द ही गलत साबित हो गया। पूरी टीम सिर्फ 103 रन पर सिमट गई, जो चेपॉक में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर है। सीएसके की बल्लेबाजी इतनी बिखरी हुई थी कि पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके ही लग सके। एमएस धोनी भी 4 गेंदों में महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

केकेआर की जवाबी पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदम तूफानी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए डिकॉक और नरेन ने 46 रन जोड़े। डिकॉक ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए जबकि नरेन का अटैक पूरी तरह चेन्नई पर भारी पड़ा। केकेआर ने लक्ष्य सिर्फ 8.1 ओवर में हासिल कर लिया, और 59 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की, जो कि CSK के खिलाफ डिफेंडिंग के दौरान उनकी सबसे बड़ी हार है।

इस जीत के साथ KKR की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह लगातार पांचवीं हार रही। इससे पहले कभी भी आईपीएल इतिहास में CSK को चेपॉक में लगातार तीन मैच हारने का सामना नहीं करना पड़ा था।

Leave a comment