दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने आक्रामक शुरुआत की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
पूरन का तूफान: छक्कों की बारिश से मचाया तहलका
एलएसजी की पारी की शुरुआत तो ठोस रही, लेकिन जब निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया। पूरन ने पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने 27 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही पूरन टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए।
600 छक्कों के क्लब में पहुंचे पूरन
निकोलस पूरन ने इस मैच से पहले 599 छक्के जड़ चुके थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने पहला छक्का लगाया, उन्होंने 600 छक्कों का आंकड़ा छू लिया। इस लिस्ट में उनसे पहले सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है –
क्रिस गेल – 1056 छक्के (463 मैच)
कायरन पोलार्ड – 908 छक्के (695 मैच)
आंद्रे रसेल – 733 छक्के (539 मैच)
निकोलस पूरन – 600+ छक्के (385 मैच)
पूरन का आक्रामक अंदाज, एलएसजी को मिला बड़ा स्कोर
निकोलस पूरन की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। उन्होंने न सिर्फ छक्कों की बरसात की बल्कि अपने आक्रामक अंदाज से दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि पूरन इस सीजन में और भी धमाकेदार पारियां खेलेंगे और अपने छक्कों का आंकड़ा 700 के पार ले जाने का प्रयास करेंगे।