Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन, वूमेन्स सिंग्लस में थुलासिमथी मुरुगेसन ने अपने नाम किया सिल्वर, मनीषा ने दिलाया ब्रॉन्ज

Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन, वूमेन्स सिंग्लस में थुलासिमथी मुरुगेसन ने अपने नाम किया सिल्वर, मनीषा ने दिलाया ब्रॉन्ज
Last Updated: 03 सितंबर 2024

पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। थुलसिमति मुरुगेसन ने महिलाओं की सिंगल्स SU5 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, जबकि मनीषा रामदास ने उसी वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इन दो मेडल्स के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या अब 11 हो गई है।

Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थुलसिमति मुरुगेसन ने महिला सिंगल्स क्लास SU5 के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता। 2 सितंबर को खेले गए फाइनल में थुलसिमति मुरुगेसन को चीन की यांग क्यूक्सिया के खिलाफ 17-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद, थुलसिमति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल जीकर भारत का नाम रोशन किया।

मनीषा रामदास ने जीता ब्रॉन्ज

पैरालंपिक 2024 में महिला सिंगल्स क्लास SU5 श्रेणी में मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में डेनमार्क की रोसेनग्रेन कैथरीन को 21-12, 21-8 से हराया।

SU5 श्रेणी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके ऊपरी अंगों में विकलांगता होती है। थुलसिमति मुरुगेसन और मनीषा रामदास की यह सफलता भारतीय बैडमिंटन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया।

भारत की पदक संख्यां में हुआ इजाफा

तमिलनाडु की थुलसिमति मुरुगेसन ने पेरिस पैरालंपिक के सेमीफाइनल में हमवतन मनीषा रामदास को 23-21, 21-17 से हराया था। हालांकि, फाइनल में उन्होंने चीनी खिलाड़ी यांग क्यूक्सिया के खिलाफ 17-21, 10-21 से हार का सामना किया और सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा।

दूसरी ओर, मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में डेनमार्क की रोसेनग्रेन कैथरीन को 21-12, 21-8 से हराया। मनीषा ने कांस्य पदक जीतकर अपनी शानदार वापसी का प्रमाण दिया और भारत की पदक संख्या में इजाफा किया।

पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 15 मेडल

गोल्ड मेडलिस्ट्स:

अवनि लेखरा - विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग SH1

सुमित अंतिल - पुरुषों की भाला फेंक F64

नितेश कुमार - मेंस सिंग्लस SL3 (बैडमिंटन)

सिल्वर मेडलिस्ट्स:

मनीष नरवाल - 10 मीटर एयर पिस्टल SH1

निषाद कुमार - मेन High Jump T47

सुहास यथिराज - मेंस सिंग्लस SL4 (बैडमिंटन)

योगेश कथुनिया - मेंस डिस्कस थ्रो F56

शीतल देवी - पैरा तीरंदाजी मिक्स्ड टीम कंपाउंड

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट्स:

मोनिका अग्रवाल - महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1

प्रति पाल - 100 मीटर T35

रुबीना फ्रांसिस - विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1

थुलसिमति मुरुगेसन - महिलाओं की सिंगल्स SU5 (बैडमिंटन)

मनीषा रामदास - महिलाओं की सिंगल्स SU5 (बैडमिंटन)

नित्या श्री सिवन - SH6 महिला एकल बैडमिंटन

राकेश कुमार - पैरा तीरंदाजी मिक्स्ड टीम कंपाउंड

इन एथलीट्स ने पेरिस पैरालंपिक में भारत की शानदार उपलब्धियों को सुनिश्चित किया।

 

 

 

     

Leave a comment