ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को कितना पैसा मिलता है ? subkuz.com लाया है इसका जवाब, आप भी पढ़े। भारतीय खिलाडी को क्या मिलता है ?

ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को कितना पैसा मिलता है ? subkuz.com लाया है इसका जवाब, आप भी पढ़े। भारतीय खिलाडी को क्या मिलता है ?
Last Updated: 08 अगस्त 2024

ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को कितना पैसा मिलता है ? subkuz.com लाया है इसका जवाब, आप भी पढ़े। भारतीय खिलाडी को क्या मिलता है ? 

अगर आप भी बहोत लोगों की तरह ऐसा सोंचते हैं की ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को बहोत पैसा मिलता है, तो आप गलत सोंचते हैं, दरअसल  International Olympic Committee ( IOC)अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पदक जीतने ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को कोई पुरस्कार राशि नहीं देती है। हाँ पर कई देश अपने ( Medals ) जीतने वाले एथलीटों को पदक बोनस के रूप में पुरस्कार राशि से पुरस्कृत करते हैं। 

कौन सा देश ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले अपने एथलीट को कितना पैसा पदक बोनस यानी की पुरस्कार राशि  के रूप में देते हैं यहाँ देखते हैं। 

दुनियां के 5 पांच देश ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले अपने एथलीट को काफी पैसा देते हैं ये देश हैं, हांगकांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, इज़राइल और रिपब्लिक ऑफ़ कजाकिस्तान। हांगकांग स्वर्ण पदक  ( Gold Medals ) जीतने वाले अपने एथलीट को $768,000 यानि की करीब 64,299,687 ( छहः करोड़ बयालीस लाख रुपये ) देता है, बाकि के लिस्ट निचे दर्शाये गएँ हैं 

 भारतीय खिलाडियों को कितना पैसा देती है भारत सरकार 

ओलंपिक में पदक ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को भारत सरकार की ओर से कितना पैसा मिलता है इस बात का कोई सीधा जवाब मौजूद नहीं है, पर भारत सरकार भी कुछ राशि देती है और राज्य सरकारें भी अपने राज्य के ओलंपिक पदक  ( Medals ) जीतने वाले एथलीट को विजेताओं कुछ राशि देती है 

युवा मामले और खेल मंत्रालय यानि की Ministry of Youth Affairs and Sports की 2019 की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ओलंपिक स्वर्ण पदक ( गोल्ड मैडल विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलता है, इस पुरस्कार की राशि को लग अलग तय किया जाता है, अनुमान के मुताबिक यह राशि १ करोड़ रुपये या उससे अधिक होती है,  जबकि रजत पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये मिलते हैं। कांस्य पदक विजेताओं को व्यक्तिगत खेलों के लिए 30 लाख रुपये की राशि मिलती है।

Leave a comment
 

Latest News