ICC T20 World Cup की जीत के बाद, भारत ने जीता चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब

ICC T20 World Cup की जीत के बाद, भारत ने जीता  चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब
Last Updated: 14 जुलाई 2024

युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन मैदान पर हुए इस निर्णायक मुकाबले में अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 156 रन ही बना पाई। इंडिया चैंपियंस ने पांच गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रायुडू को मैन ऑफ द मैच और यूसुफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।

 

पाकिस्तानी टीम के बैट्समेन रहे फ्लॉप 

भारत के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी लीजेंड्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से विफल रही। शोएब मलिक को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सका। शोएब मलिक ने 36 गेंदों में सबसे अधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा, कामरान अकमल ही कुछ समय के लिए क्रीज पर टिक सके और उन्होंने 24 रनों की पारी खेली।

युवराज सिंह का दिखा रौद्र रूप मैदान पर 

इस टूर्नामेंट में वे क्रिकेटर हिस्सा ले रहे थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच विकेट गंवाए। इंडिया चैंपियंस ने इस लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते हुए और पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस फाइनल में इंडियन फैंस को जो सबसे सुकून मिला वो पुराने युवराज की शानदार बल्ले बाजी देखने पर मिला। इंडियन फैंस को एकबार फिर युवराज सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला और शानदार बल्लेबाजी के परिणामस्वरूप खिताब अपने नाम किया। 

Leave a comment