Peris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने दिखाया अविश्वसनीय खेल, टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को चटाई धूल; भारत के लिए मेडल की उम्मीद बढ़ी
पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारतीय एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन से शुरू हुआ हैं। भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट को परास्त किया हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारतीय एथलीट्स प्रदर्शन करके दिखाया हैं। भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की यूई सुसाकी (Yui Susaki) को धूल चटा दी। बता दें विनेश ने जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।
विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट को दी मात
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की एक और मेडल जीतने की उम्मीद को कायम रखा है। फोगाट फैमिली में सभी बेटियों को फाइटर माना जाता है। उन्होंने पिछले दो साल में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं। बता दें रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख रहे बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया था। जिसकी वजह से बृजभूषण को अपना पद गंवाना पड़ा। विनेश फोगाट ने तमाम बैरियर को तोड़कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और पहले ही मुकाबले में गोल्ड मेडलिस्ट को धूल चटा दी।
यूक्रेन की पहलवान के साथ आज ही होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
रेसलर विनेश फोगाट ने पहले दौर में शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए कमाल कर दिया है। उसकी जीत से हरियाणा में उनके घर पर खुशियां मनाई जा रही हैं। हरियाणा की बिटिया ने पेरिस में कमाल करते हुए तोक्यो ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए वह अब गोल्ड मेडल की दावेदार बन गई हैं। अगर विनेश यह मुकाम हासिल करती हैं तो वह इतिहास रचते हुए महिलाओं की रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन जाएगी, क्योकि अभी तक साक्षी मलिक ही ब्रॉन्ज मेडल जीत पाई हैं। विनेश फोगाट आज रात को यूक्रेन की Oksana Vasylivna Livach के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
टोक्यो ओलंपिक में विनेश फोगाट के हाथ लगी थी निराशा
बता दें विनेश को तोक्यो ओलंपिक में बेलारूसी वेनेसा कलादजिंस्काया ने महिलाओं के 53 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मात दी थी। ओलंपिक के तुरंत बाद ही उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने अनुशासनहीनता के लिए कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने ओलंपिकके लिए अपने गांव में भारतीय साथियों के साथ प्रशिक्षण लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया था और ओलंपिक में आधिकारिक भारतीय किट का इस्तेमाल नहीं किया