सैमसंग ने गुरुवार को अपने फोल्ड डिवाइस के साथ फ्लिप मॉडल फोन को भी लॉन्च किया है। बता दें इस नए Galaxy Z Flip 6 को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान पेश किया गया। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 4000mAh की बैटरी के साथ कई फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी: सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारतीय मार्केट में गुरुवार (११ जुलाई) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने बेहतर एआई सुविधाए उपलब्ध कराई है। लेकिन यह अपने पिछले मॉडल Z फ्लिप 5 की तुलना में थोड़ा कॉस्टली है, लेकिन इसमें कई नए अपग्रेड शामिल किये गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अपने सालाना इवेंट में फोल्ड 6, वॉच 7 और गैलेक्सी रिंग के साथ मार्केट में उतारा हैं।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके सॉफ्टवेयर को पहले से और भी ज्यादा बेहतर किया है। Z Flip 6 में Z Flip 5 के Gen 2 की तुलना में बेहतरीन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट फिट किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 4000mAh की पावर बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं कि ये अपने सक्सेसर से किस प्रकार अलग हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 तथा Galaxy Z Flip 5 की कीमत में तुलना
1. सैमसंग के Galaxy Z Flip 5 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत तकरीबन 99,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,09,999 रुपये तय की गई।
2. सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 फोन की कीमत की बात करें तो इसमें भी दो स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत तकरीबन 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 1,21,999 रुपये निश्चित की गई हैं।
सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Flip 5 फोन में फीचर्स
फीचर्स Galaxy Z Flip 6 Galaxy Z Flip 5 फोन
मेन डिस्प्ले 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले
कवर डिस्प्ले 3.4-inch HD Super AMOLED डिस्प्ले 3.4-inch HD Super AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा 12MP वाइड एंगल कैमरा
12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर
फ्रंट कैमरा 10MP सेल्फी कैमरा 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर
बैटरी 4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग 4,000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग