बायर्स का विश्वास बढ़ा, शेयर बाजार में ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेशन की संभावना

बायर्स का विश्वास बढ़ा, शेयर बाजार में ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेशन की संभावना
Last Updated: 9 घंटा पहले

मंगलवार को ज़ोमैटो के शेयर प्राइस में 8% तक की गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के तिमाही नतीजों में आई कमजोरी के कारण हुई, जो आज बाजार में प्रभाव डाल रही है।

Opening Bell: आज यानि मंगलवार को शेयर बाजार में गैप अप ओपनिंग देखने को मिली। निफ्टी ने 23,400 के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के ऊपर ट्रेडिंग शुरू की, जिससे बाजार में आगे की तेजी के संकेत मिलते हैं। ओपनिंग बेल के साथ निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 23,422 पर खुला, जबकि सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ 77,262 के लेवल पर खुला।

आने वाले सत्र में रेंज में कारोबार की संभावना

आने वाले ट्रेडिंग सत्र में बाजार में रेंज में कारोबार होने की संभावना है। निवेशक बजट से पहले फिलहाल इंतजार कर सकते हैं। हालांकि, कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन में कुछ स्टॉक-विशिफिक एक्शन जारी रहेगा। कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने बाकी हैं, जिन पर बाजार में प्रतिक्रियाएँ हो सकती हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूज़र्स

निफ्टी 50 पैक में अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, बीपीसीएल, और सनफार्मा जैसे काउंटर टॉप गेनर्स हैं। वहीं, ट्रेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी जैसे काउंटर टॉप लूज़र्स में दिखाई दे रहे हैं, जहां बिकवाली का दबाव है।

निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण लेवल्स

निफ्टी में 23,400 के बाद 23,500 का लेवल मजबूत रजिस्टेंस बन सकता है। हालांकि, निफ्टी में ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेशन भी हो सकता है, जिसके बाद बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Leave a comment