कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 200DMA और 50DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। 2000 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट होने पर 2150 तक पहुंच सकता है, जबकि 1900 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।
Stock Market: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों पर रेजिस्टेंस महसूस कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो बाजार की कमजोरी के बावजूद मजबूती दिखा रहे हैं। इन्हीं में से एक है कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक, जो हाल के दिनों में अच्छी बढ़त दर्ज कर रहा है।
तेजी के ट्रेंड में कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीते कुछ ट्रेडिंग सेशंस में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। गुरुवार को यह स्टॉक 1,981 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि कंपनी का मार्केट कैप 3.94 लाख करोड़ रुपए के करीब है। पिछले तीन सेशंस में स्टॉक 1,902 रुपए के निचले स्तर से रिकवरी करके ऊपर आया है। इस दौरान डेली चार्ट पर पिक्चर परफेक्ट ब्रेकआउट पैटर्न बनता दिख रहा है, जिससे आगे और मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।
टेक्निकल चार्ट्स पर मजबूत संकेत
तकनीकी रूप से देखें तो कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक 200DMA और 50DMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह अब अपनी अपर रेंज में पहुंच चुका है और 2,000 रुपए के स्तर पर इसका फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
डेली चार्ट पर देखें तो पिछले सप्ताह बुधवार को स्टॉक में अच्छी तेजी आई और गुरुवार को इसने हायर लेवल होल्ड किया, जो एक मजबूत संकेत है। यदि 2,000 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट होता है, तो यह मल्टी ईयर ब्रेकआउट होगा और स्टॉक में बड़े टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
चार साल पुराने स्तर पर स्टॉक
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर इस समय जनवरी 2021 के लेवल पर पहुंच चुका है। पिछले चार वर्षों में यह स्टॉक 5 से अधिक बार अपसाइड ब्रेकआउट की कोशिश कर चुका है, लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाया। इस बार ब्रेकआउट की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।
डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के पास बना हुआ है, जो स्टॉक की मजबूती को दर्शा रहा है।
ब्रेकआउट के बाद 2150 तक जा सकता है स्टॉक
यदि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2,000 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट करता है, तो इसमें 2150 रुपए तक का इमीडिएट टारगेट देखने को मिल सकता है। निचले स्तर पर स्टॉक को 1,900 रुपए पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, जो इसके लिए स्टॉप लॉस का काम करेगा।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
हाल के दिनों में बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है, और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी निवेशकों की रुचि बढ़ी है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 12% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यदि ब्रेकआउट होता है, तो यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है।