PhonePe IPO: शेयर बाजार में लिस्टिंग होगा फिनटेक कंपनी फोनपे का आईपीओ, 145 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है कंपनी का TPV

🎧 Listen in Audio
0:00

फोनपे ने हाल ही में कहा कि यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है, क्योंकि इस साल वह अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। कंपनी ने इस अवसर पर अपनी सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि वह इनोवेटिव फाइनेंशियल सर्विस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के माध्यम से करोड़ों ग्राहकों की सेवा कर रही हैं। 

बिजनेस न्यूज़: भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बनाई है और इसके लिए कंपनी ने अपने संभावित आईपीओ (Initial Public Offering) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी। फोनपे ने यह भी बताया कि 2023 में आयोजित अंतिम वित्तपोषण दौर के दौरान कंपनी की वैल्यू 12 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। एक बयान में कंपनी ने कहा, “हम अपने संभावित आईपीओ के संबंध में शुरुआती कदम उठा रहे हैं और भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रहे हैं।”

फोनपे की 10वीं वर्षगांठ और आईपीओ की तैयारी

फोनपे के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि कंपनी इस साल अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। कंपनी ने इनोवेटिव फाइनेंशियल सर्विस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के जरिए करोड़ों ग्राहकों की सेवा की है। फोनपे ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में अपना बेस ट्रांसफर किया था, जिसके लिए उसे सरकार को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाना पड़ा था।

फोनपे का डिजिटल पेमेंट ऐप अगस्त 2016 में लॉन्च हुआ था, और अब कंपनी के पास जनवरी 2025 तक 59 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स और 4 करोड़ से ज्यादा व्यापारी हैं। कंपनी के जरिए रोजाना 31 करोड़ से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसका सालाना टोटल पेमेंट वैल्यू (TPV) 145 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।

भारत में फोनपे की प्रमुख स्थिति

भारत में फोनपे यूपीआई पेमेंट ऐप्स के मामले में सबसे आगे है, और नवंबर 2024 तक 47.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यह देश की सबसे बड़ी यूपीआई पेमेंट कंपनी बन चुकी थी। गूगल पे और पेटीएम की तुलना में फोनपे के यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट की फोनपे में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, और 2024 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि दुनियाभर के प्रमुख निवेशकों ने फोनपे में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Leave a comment