Share Market: निवेशकों को बड़ा फायदा, निफ्टी डे लो से 588 अंक की रिकवरी, सेंसेक्स 2000 पॉइंट ऊपर

Share Market: निवेशकों को बड़ा फायदा, निफ्टी डे लो से 588 अंक की रिकवरी, सेंसेक्स 2000 पॉइंट ऊपर
Last Updated: 13 दिसंबर 2024

एक समय निफ्टी में 350 अंकों और सेंसेक्स में 1200 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे निवेशकों के चेहरे तनाव में थे। लेकिन दोपहर बाद की अपसाइड मूव ने निवेशकों के चेहरे पर खुशी लौटा दी, और सेंसेक्स में डे लो से 2000 अंकों से अधिक की तेजी आई।

Share Market Nifty: शेयर बाजार में शुक्रवार के उतार-चढ़ाव से निवेशक जरूर हैरान थे, लेकिन अंत में मार्केट की क्लोजिंग बढ़त में होने से निवेशकों के चेहरे पर खुशी लौट आई। निफ्टी 220 अंकों की बढ़त के बाद 24,768 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में भी डे लो लेवल से रिकवरी आई और 843 अंकों की बढ़त के साथ 82,133 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूज़र्स

आज के मार्केट में निफ्टी 50 पैक से भारती एयरटेल (4.43% की तेजी), कोटक बैंक (2.09% की तेजी), आईटीसी (2.05% की तेजी), एचयूएल (2% की तेजी) टॉप गेनर्स रहे। वहीं, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को जैसे स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स रहे।

मार्केट मूवमेंट और रिकवरी

शुक्रवार को जब कारोबार शुरू हुआ, तो निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,498 के स्तर पर खुला, लेकिन बाद में गिरावट बढ़ी और निफ्टी ने 24,180 का डे लो लेवल देखा। यहां से निफ्टी में शार्प रिकवरी हुई और डे लो लेवल से 588 अंकों की तेजी के बाद क्लोजिंग हुई।

बीएसई के सेक्टरल इंडेक्स

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.08% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.29% की गिरावट आई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 458 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 459 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स मूवमेंट

सेक्टोरियल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्राइवेट बैंक सूचकांकों में एक प्रतिशत तक की तेजी आई। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विससेस और आईटी इंडेक्स में आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। दूसरी ओर, निफ्टी मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट आई।

Leave a comment