TCS Q2 परिणाम: रतन टाटा के निधन के बाद कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, रिजल्ट तो जारी होगा लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल

TCS Q2 परिणाम: रतन टाटा के निधन के बाद कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, रिजल्ट तो जारी होगा लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल
Last Updated: 10 अक्टूबर 2024

TCS Q2 परिणाम:देशभर में आज शोक का माहौल है। जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार देर रात अपनी अंतिम सांस ली।

रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस से बड़ा अपडेट आया है। कंपनी ने आज, 10 अक्टूबर को रिजल्ट के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया है। हालांकि, FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे।

आज टीसीएस के तिमाही नतीजे जारी होंगे

टाटा ग्रुप की IT कंपनी आज 10 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। ये नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे। आमतौर पर नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। बता दें कि Q2 नतीजों पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम साढ़े 5 बजे होने वाली थी।

टीसीएस जुलाई से सितंबर के दौरान कारोबारी प्रदर्शन की जानकारी एक्सचेंज पर फाइल करेगी। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद एनालिस्ट्स कॉल भी होगा, जोकि गुरुवार को शाम 7 बजे शेड्यूल किया गया है।

Q1 में TCS का प्रदर्शन: शानदार नतीजे और वृद्धि दर

एक्सचेंज फाइलिंग में टीसीएस ने जून तिमाही के परिणामों का खुलासा किया था। इसके अनुसार, FY25 की पहली तिमाही में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी को 12,040 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ, जो कि सालाना आधार पर लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी की राजस्व वृद्धि भी 5.5 प्रतिशत बढ़कर 62,613 करोड़ रुपए तक पहुँच गई।

आईटी शेयरों में तेजी: टीसीएस में हल्की बढ़त

आईटी शेयर टीसीएस में गुरुवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर शेयर करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ 4,270 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। शेयर 2024 में अब तक 13 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह स्थिर रहा है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसका कुल बाजार पूंजीकरण 15.44 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News