10 अगस्त, रविवार को अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से 114वां मुलतान जोत महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में हरिद्वार, सहारनपुर, ज्वालापुर, देहरादून आदि से भी कई श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सुंदरकांड पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही कई लोग मां गंगा के साथ दूध की होली खेली और गंगा में जोत प्रजलित किए।
Haridwar: अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से 114वां मुलतान जोत महोत्सव 10 अगस्त को हरिद्वार में बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों से आए मुलतानी समाज के कई लोगों ने मां गंगा के साथ दूध की होली खेली और साथ ही गंगा में जोत प्रजलित कर मन्नत मांगी।
महोत्सव में सबसे पहले सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। साथ ही गंगा मैया का उद्घोष के साथ ही गंगा की अविरलता और निर्मलता की शपथ ली। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ जोत गंगा में प्रवाहित की।
कई सालों से मनाया जा रहा है महोत्सव
अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल ने बताया कि मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन 1911 से हो रहा है। यह महोत्सव भक्त रूपचंद के प्रेरणादायक कृत्य से शुरू हुआ था, जिन्होंने मुल्तान (जो अब पाकिस्तान में है) से पैदल यात्रा करके हरिद्वार में गंगा मैया को जोत अर्पित की थी। उनकी इस यात्रा और भक्ति के परिणामस्वरूप इस महोत्सव की परंपरा शुरू हुई, जो हर साल बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इतना ही नहीं यह महोत्सव समाज में भाईचारे और शांति की कामना को दर्शाता है।
भव्य सांस्कृतिक के साथ अन्य आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सुंदरकांड पाठ यज्ञ व हवन का आयोजन भी किया गया। यह भाईचारे का प्रतीक जोत महोत्सव था। इसमें ज्वालापुर, देहरादून, सहारनपुर, हरिद्वार आदि से भी श्रद्धालु आकर शामिल हुए।
कई फिल्म स्टार हुए शामिल
बताया जा रहा है कि जोत महोत्सव में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद कमलजीत सेहरावत, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से गंगा में जोत प्रजलित करने के साथ गंगा को निर्मल, स्वच्छ, अविरल बनाए रखने का संदेश भी दिया गया है, इसके दौरान उपाध्यक्ष महेंद्र मनचंदा, गौरव अरोड़ा, सुरेंद्र आहूजा भी शामिल रहें।