Finland News : तीन अलग अलग घटनाएं, तीनो में टीनेजर्स शामिल, ये समाज किस ओर जा रहा ?

Finland News : तीन अलग अलग घटनाएं, तीनो में टीनेजर्स शामिल, ये समाज किस ओर जा रहा ?
Last Updated: 26 मई 2023

तीन अलग अलग घटनाएं, तीनो में टीनेजर्स शामिल, ये समाज किस ओर जा रहा ?

आज 1 मई यानी की फ़िनलैंड में वाप्पू का दिन है, और हम सब ये जानते हैं की फिन्निश समाज के अधिकतर लोग इस दिन अल्कोहल लेते हैं। कुछ लोग आराम करतें हैं कुछ घूमने फिरने निकलते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो दूसरों के लिए भी खतरा या असुरक्षा पैदा करतें हैं और खुद के लिए भी। 

इस वाप्पू पर यानी आज मई डे पर वैसे तो पुरे देश में कई घटनाएं हुई पर हम ऐसी घटना या घटनाओं से आप सबको परिचित करवा रहें हैं जो आपके और आपके बच्चों के लिए जरुरी है, हमें ये सोचने की जरुरत है की क्या सब ठीक है? 

घटना नंबर 1 , हामेनलीना ( Hämeenlinna )

हामेनलीना ( Hämeenlinna ) में एक 17 साल के नवयुवक को पुलिस ने 108 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गाड़ी चलाते पकड़ा, एलेक्सिस किवेन स्ट्रीट ( Aleksis Kiven katu ) जिस सड़क पर वो गाड़ी भगा रहा था वहां की स्पीड लिमिट सिर्फ 50 की थी। यानी की वो दोगुने से भी ज्यादा स्पीड में गाड़ी भगा रहा था। ये नवयुवक फिन्निश नहीं था बल्कि विदेशी मूल का था। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान जाहिर नहीं की है। पुलिस ने सिर्फ इतना ही बताया है की वो युवक विदेशी मूल का था। 

घटना नंबर 2 हाउसयारवी ( HAUSJÄRVI )

हाउसयारवी ( HAUSJÄRVI ) में 16 साल की एक लड़की मोपो को स्पीड में चलाने के कारन दुर्घटना का शिकार हुई, पुलिस ने इस मामले में भी इस बात की पुष्टि की है की लड़की ने शराब पी रखी थी। मोपो पर उसी उम्र की एक और लड़की भी सवार थी। 

दोनों लड़कियों को हॉस्पिटल भेज दिया गया हैं जहाँ उनके जख्मों की जांच और इलाज की जा रही है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

घटना नंबर 3 रीहीमाकी ( RIIHIMÄKI )

अपनी रूटीन चेकिंग में पुलिस ने रीहीमाकी ( RIIHIMÄKI ) में एक कार को रोका, कार एक 15 साल का लड़का चला रहा था, जिसे देख कर ही समझा जा सकता था की उसने शराब पी रखी है। पुलिस ने जब टेस्ट की तो उसे उसे भी लिमिट से काफी ज्यादा पाया। 

पुलिस ने सबके लाइसेंस ले लिए हैं और मामले की जांच हो रही है। पर एक बात तो यहाँ हम सभी को समझने की जरूरत है और वो है ये की बच्चों के परवरिश पर ध्यान रखना, उन्हें अच्छे बुरे का ज्ञान देना, आज के प्रोफेशनल काम काजी दुनियां में शायद कई पेरेंट्स ये नहीं कार पा रहें हों, पर ऐसा लगता है अगर इन बातों का हम सब ख्याल रखेंगे तो ऐसी घटनाएं कम होंगी। 

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

 

 

 

 

Leave a comment