इसराइल की सेना ने गाजा से बरामद कीये पांच बंधकों के शव.

इसराइल की सेना ने गाजा से बरामद कीये पांच बंधकों के शव.
Last Updated: 26 जुलाई 2024

इसराइल की सेना ने गाजा से बरामद कीये पांच बंधकों के शव.

इसराइली की सेना ने एक बयान में कहा है कि उन्हें गाजा से हमास द्वारा बंधक बनाये गए लोगों में से पांच इसराइली नागरिकों के शव बरामद हुए हैं . 

इसरायली सेना को पांच बंधकों के शेव ख़ान यूनिस इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान मिले, सभी शवों की पहचान कर ली गई है .

इसराइल की सेना अभी भी ऐसा मानती है की पिछले साल बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 111 लोग अभी भी हमास के कब्ज़े में होंगे सेना का यह भी मानना है की बंधकों में से 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a comment
 

Latest Ashburn News