दिलजीत दोसांझ का बड़ा ऐलान, भारत में नहीं करेंगे कोई और कॉन्सर्ट, फैंस को लगा झटका

दिलजीत दोसांझ का बड़ा ऐलान, भारत में नहीं करेंगे कोई और कॉन्सर्ट, फैंस को लगा झटका
Last Updated: 16 दिसंबर 2024

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने "दिल-लुमिनाटी टूर" के दौरान भारत भर में परफॉर्म कर रहे थे, जहां उन्हें फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा था। लेकिन हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। दिलजीत ने अब भारत में किसी भी प्रकार का कॉन्सर्ट करने से इंकार कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

क्या है दिलजीत का बड़ा फैसला?

सिंह के नाम से मशहूर दिलजीत दोसांझ ने अपने शो के दौरान एक अहम ऐलान किया। उन्होंने स्टेज से कहा कि जब तक प्रशासन और इवेंट वेन्यू उचित व्यवस्था नहीं करता, वह भारत में कोई भी शो नहीं करेंगे। उनका कहना था कि शो के दौरान अक्सर भारी भीड़ इकट्ठा होती है, जिससे हादसे होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी समय में अगर प्रशासन व्यवस्था को सही तरीके से नहीं करता, तो वह शो को कैंसल कर सकते हैं।

चंडीगढ़ में गानों पर लगी पाबंदी

दिलजीत का भारत में शो करने से पहले कई बार प्रशासनिक दिक्कतें सामने आई हैं। चंडीगढ़ में होने वाले उनके शो में भी इसी तरह के विवाद सामने आए थे। इवेंट के आयोजकों ने यह आदेश जारी किया था कि दिलजीत कुछ गाने जैसे "पटियाला पेग", "पंज तारा ठेके" और "केस" को नहीं गा सकते। इन गानों पर शराब या नशे को बढ़ावा देने का आरोप था। यह वही गाने थे जिन्हें दिलजीत ने पहले हैदराबाद और मुंबई के शो में ट्विस्ट किए शब्दों के साथ गाया था।

बड़े विवादों से जुड़े हैं दिलजीत के शो

यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत को अपने कॉन्सर्ट के दौरान कानूनी विवादों का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में दिलजीत के शो कई बार प्रशासन के निशाने पर रहे हैं। दिल्ली में हुए एक शो के बाद उनकी टीम पर भी सवाल उठाए गए थे। इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था, जिसपर उन्होंने मीडिया के सामने जवाब दिया था।

फैंस के लिए यह फैसला एक बड़ा झटका

दिलजीत के इस फैसले ने उनके लाखों फैंस को बुरी तरह से प्रभावित किया है। वह जब भी भारत में परफॉर्म करते थे, उनकी भीड़ का समर्थन और प्यार देखने लायक होता था। लेकिन अब दिलजीत का यह ऐलान उनके फैंस के लिए बेहद दुखदायी है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस फैसले का विरोध किया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मुद्दे पर जल्द ध्यान देगा ताकि उनके पसंदीदा सिंगर फिर से भारत में शो कर सकें।

भारत में दिलजीत दोसांझ के द्वारा परफॉर्म करने के फैसले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्रशासन की उचित व्यवस्था होने के कारण उनका यह कदम उनके फैंस को निराश कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिलजीत का कहना है कि जब तक शो के लिए सही व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक वह भारत में किसी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।

Leave a comment