गांव की मिट्टी से अनजान थे जितेंद्र कुमार, फिर भी बने ‘असली सचिव’

🎧 Listen in Audio
0:00

पंचायत वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, और इसके तीसरे सीजन में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को बेस्ट लीड एक्टर का आईफा अवॉर्ड भी मिला। 

एंटरटेनमेंट: पंचायत वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, और इसके तीसरे सीजन में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार को बेस्ट लीड एक्टर का आईफा अवॉर्ड भी मिला। ग्रामीण जीवन से अनजान होने के बावजूद उन्होंने अपने किरदार को असली रंग कैसे दिया? इस पर खुद अभिनेता ने खुलकर बात की।

पंचायत के सचिव जी बने जितेंद्र कुमार को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फुलेरा गांव की कहानी पर आधारित वेब सीरीज ‘पंचायत’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। 28 मई 2024 को रिलीज हुए तीसरे सीजन को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस बार शो की कहानी और भी ज्यादा गहराई से दिखाई गई, जिससे ‘सचिव जी’ का किरदार ज्यादा दमदार बनकर उभरा। आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में जितेंद्र कुमार को बेस्ट लीडिंग रोल, मेल का अवॉर्ड मिला। पंचायत सीरीज के तीसरे सीजन में उनका अभिनय इतना निखरकर आया कि यह किरदार उनकी पहचान बन गया है।

ग्रामीण जीवन से अनजान थे, फिर भी निभाया बेहतरीन किरदार

आईफा अवॉर्ड्स के दौरान जितेंद्र कुमार ने अपने किरदार ‘अभिषेक त्रिपाठी’ पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "टीवीएफ वीडियो से लेकर पंचायत तक का सफर मेरे लिए कमाल का रहा है। इस दौरान मैंने दर्शकों की पसंद-नापसंद को समझा और किरदार को असली बनाने की नई-नई तकनीकें सीखीं।" जब पंचायत की शुरुआत हुई, तब जितेंद्र को ग्रामीण जीवन की ज्यादा जानकारी नहीं थी। इसलिए, रोल को असली दिखाने के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की। अब हर सीजन के साथ रिसर्च और बारीकी से किरदार को और भी वास्तविक बना दिया गया है।

पंचायत की लोकप्रियता के पीछे क्या है खास वजह?

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘पंचायत’ की पॉपुलैरिटी का कारण सिर्फ गांव की कहानी ही नहीं, बल्कि इसमें दिखाए गए रियलिस्टिक किरदार भी हैं।

• प्रधान, उप प्रधान और सचिव जैसे छोटे-बड़े हर किरदार गांव की असली झलक दिखाते हैं।
• अभिषेक त्रिपाठी का किरदार, जिसे गांव की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लोगों को अपने से जोड़ता है।
• मजेदार कहानी और जितेंद्र कुमार की दमदार एक्टिंग इस शो को और भी खास बनाती है।

हाल ही में गजराज राव स्टारर वेब सीरीज ‘दुपहिया’ भी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई, जो ‘धड़कपुर’ नाम के गांव की कहानी पर आधारित है।

Leave a comment