Columbus

नेहा कक्कड़ का छलका दर्द: बोलीं- 'आयोजक पैसे लेकर भागे', फ्री में किया परफॉर्म

🎧 Listen in Audio
0:00

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया, जहां तीन घंटे की देरी से स्टेज पर पहुंचने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। अब नेहा ने इस देरी के पीछे की पूरी सच्चाई साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ बीते दिनों मेलबर्न के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने के कारण ट्रोल हो रही थीं। लेकिन अब नेहा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि आयोजक पैसे लेकर फरार हो गए थे और उनके बैंड को खाना-पानी तक नहीं दिया गया। बावजूद इसके, नेहा ने अपने फैंस के लिए बिना किसी शुल्क के परफॉर्म किया।

आयोजक पैसे लेकर भागे, बिना किसी सुविधा के किया परफॉर्म

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती बताई। उन्होंने लिखा, "लोग कह रहे हैं कि मैं 3 घंटे देरी से आई, लेकिन किसी ने नहीं पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ? आयोजकों ने मेरे और बाकी टीम के पैसे नहीं दिए। मेरे बैंड को होटल, खाना, यहां तक कि पानी तक नहीं मिला। मेरे पति रोहनप्रीत और उनकी टीम खाने का इंतजाम करने गए, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिला।"

सिंगर ने आगे कहा कि उन्होंने मेलबर्न के फैंस के लिए बिल्कुल मुफ्त में परफॉर्म किया, क्योंकि वे घंटों तक उनका इंतजार कर रहे थे। नेहा के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

साउंड वेंडर को भी नहीं किया भुगतान, घंटों रुका रहा शो

नेहा ने बताया कि कार्यक्रम में देरी का कारण सिर्फ उनकी लेट एंट्री नहीं थी, बल्कि आयोजकों की लापरवाही भी थी। उन्होंने कहा, "हमारा साउंड चेक कई घंटों तक रुका रहा, क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं किया गया था और उसने सिस्टम ऑन करने से मना कर दिया। जब आखिरकार साउंड चेक शुरू हुआ, तब तक हमें यह भी नहीं पता था कि शो होगा या नहीं, क्योंकि आयोजक हमारे कॉल नहीं उठा रहे थे।"

नेहा ने फैंस का किया धन्यवाद, कही यह बात

कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच पर रोते हुए फैंस से माफी मांग रही हैं। उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि वह अपने परफॉर्मेंस से खोए हुए समय की भरपाई जरूर करेंगी। पोस्ट के अंत में नेहा ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें ट्रोलिंग के बीच भी सपोर्ट किया। 

उन्होंने कहा, "आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद। मेरे लिए मेरा संगीत और मेरे चाहने वाले सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।" नेहा का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और इंडस्ट्री के कई लोग उनके इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दे रहे हैं।

Leave a comment