'पुष्पा 2' को पीछे छोड़, ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की फिल्म ने मारी धाक, 'वनवास' रही लाखों में

'पुष्पा 2' को पीछे छोड़, ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की फिल्म ने मारी धाक, 'वनवास' रही लाखों में
Last Updated: 1 दिन पहले

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 'पुष्पा 2' को कड़ी टक्कर दी। इस फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया, जबकि 'पुष्पा 2' के आंकड़े अपेक्षाकृत कमजोर रहे। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म 'वनवास' को ओपनिंग डे पर बहुत ही हल्की कमाई मिली और यह लाखों में सिमटकर रह गई।

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म ने अपने दमदार प्रदर्शन से फिल्म प्रेमियों को हैरान कर दिया है। इसके विपरीत, 'वनवास' का प्रदर्शन एक बड़ा झटका साबित हुआ है, जो निर्माता और दर्शकों दोनों के लिए एक निराशाजनक परिणाम था।

विदुथलई पार्ट 2' ने 'पुष्पा 2' को पछाड़ा

फिल्म 'पुष्पा 2' ने अपने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन साउथ कलेक्शन में एक नई हलचल देखने को मिली। 'विदुथलई पार्ट 2' ने 'पुष्पाभाऊ' को पीछे छोड़ते हुए साउथ के बाजार में धाक जमा दी है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तेलुगू में सिर्फ 2.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तमिल में यह आंकड़ा 30 लाख रुपये तक सीमित रहा।

इस बदलाव ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, और 'विदुथलई पार्ट 2' ने 'पुष्पा 2' को साउथ भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर दी है।

पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1500 करोड़

पुष्पा 2’ ने तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए भारत में अपने कुल कलेक्शन को 1004.35 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। तेलुगू में फिल्म ने 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके अलावा, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है।

वनवास का डे वन कलेक्शन

बॉलीवुड फिल्मवनवासने 20 दिसंबर को रिलीज होने के बादमुफासा: लायन किंगसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया। पहले दिन फिल्म ने महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो इसकी कमजोर ओपनिंग को दर्शाता है। एक करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई यह फिल्म, जबकि हिंदी बेल्ट मेंपुष्पा 2’ का जादू अब भी बरकरार है।

Leave a comment