Sikandar: सलमान खान की मसाला एंटरटेनर का रनटाइम कंफर्म, जानें एडवांस बुकिंग डिटेल्स

🎧 Listen in Audio
0:00

ईद पर धमाल मचाने को तैयार सलमान खान की एक्शन ड्रामा! रिलीज से कुछ दिन पहले ही यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू, साथ ही फिल्म का रनटाइम भी हुआ फाइनल।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सलमान खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का फाइनल कट लॉक हो चुका है, और अब यह रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ईद के खास मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है। इस बीच, मेकर्स ने फिल्म के रन टाइम का भी खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं कि सलमान खान की यह फिल्म कितनी लंबी होगी और इसके ट्रेलर से लेकर रिलीज डेट तक की पूरी जानकारी क्या है।

कितनी लंबी होगी 'सिकंदर'? जानें फिल्म का रन टाइम

फिल्म 'सिकंदर' का रन टाइम लगभग 2 घंटे 20 मिनट का होगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने खुलासा किया कि फिल्म का पहला भाग लगभग 1 घंटे 15 मिनट का होगा, जबकि दूसरा भाग लगभग 1 घंटे 5 मिनट का होगा। यानी, पूरी फिल्म दर्शकों को 140 मिनट तक एंटरटेन करने वाली है। यह रन टाइम एक परफेक्ट बैलेंस रखता है, जिससे दर्शकों को लंबे समय तक बांधे रखा जा सकेगा।

कब रिलीज होगा 'सिकंदर' का ट्रेलर?

'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। ए.आर. मुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च या 23 मार्च को रिलीज किया जा सकता है। खास बात यह है कि ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू होने की उम्मीद है। निर्देशक ने कहा कि ट्रेलर के जरिए दर्शकों को यह अहसास कराया जाएगा कि 'सिकंदर' सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें इमोशंस, एक्शन और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मेल होगा।

क्या होगी 'सिकंदर' की कहानी? 

फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन ए.आर. मुरुगादॉस ने इसे एक 'मास एंटरटेनर' बताया है। उन्होंने कहा कि 'सिकंदर' केवल सलमान खान के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और पारिवारिक एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का होगा, जो इसे बार-बार देखने लायक फिल्म बना देगा।

सलमान खान ने कैसे दी थी 'सिकंदर' के लिए हां?

मजे की बात यह है कि ए.आर. मुरुगादॉस और सलमान खान 2006 से एक साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे। निर्देशक ने बताया कि वह पहले 'गजनी' के लिए सलमान को साइन करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद भी उन्होंने कई बार सलमान को स्क्रिप्ट सुनाई, लेकिन चीजें फाइनल नहीं हो सकीं। आखिरकार, जब साजिद नाडियाडवाला ने सलमान से इस फिल्म के लिए बात की, तो उन्होंने तुरंत ही हामी भर दी और अपनी डेट्स तक एडजस्ट कर लीं।

कब रिलीज हो रही है 'सिकंदर' और क्या रहेगा बॉक्स ऑफिस प्लान?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह दिन एक बड़ा त्योहार है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा, जिससे छुट्टी का माहौल रहेगा। इसके अगले ही दिन 31 मार्च को ईद का जश्न होगा, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिलने की पूरी संभावना है।

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रतीक बब्बर विलेन की भूमिका में होंगे। फिल्म को लेकर क्रेज पहले ही काफी हाई है और ट्रेलर के आने के बाद दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ जाएगा। अब बस फैंस को 30 मार्च का इंतजार है, जब सलमान खान 'सिकंदर' बनकर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाले हैं।

Leave a comment