थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर 'फतेह', जबरदस्त एक्शन से भरी सोनू सूद की फिल्म ने मचाया धमाल

🎧 Listen in Audio
0:00

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और खून-खराबे की भरमार है, जो दर्शकों को रोमांचित कर सकता है।

सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर 'फतेह' अब ओटीटी पर

सोनू सूद स्टारर एक्शन थ्रिलर 'फतेह' (Fateh) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को इसी साल जनवरी में सिनेमाघरों में उतारा गया था, जहां इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। अब दो महीने के इंतजार के बाद यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने को तैयार है। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस इतने खतरनाक हैं कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी इसके सामने फीकी लग सकती है।

दो महीने बाद ओटीटी पर आई 'फतेह'

सामान्य तौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन सोनू सूद की 'फतेह' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में दो महीने का वक्त लग गया। यह फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों के बीच पॉपुलर होती गई और अब इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है।

ओटीटी पर कहां देखें 'फतेह'?

अगर आपने सिनेमाघरों में इस फिल्म को मिस कर दिया है तो अब इसे JioCinema पर स्ट्रीम किया जा सकता है। जियो हॉटस्टार ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं, और बीती शाम इसे अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। जियो हॉटस्टार ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है- फतेह"

हिट या फ्लॉप? जानिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'फतेह' ने वर्ल्डवाइड 30.07 करोड़ रुपये की कमाई की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 26.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ओवरसीज में इसने 3.21 करोड़ रुपये जुटाए। सोनू सूद ने खुद इस फिल्म को 'स्लीपर हिट' बताया है, जिसका मतलब है कि फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों के बीच लोकप्रिय होती गई।

क्या है 'फतेह' की कहानी?

'फतेह' एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी है, जिसे एक महिला खुशी की सुरक्षा के लिए रखा जाता है। महिला को बचाने के लिए वह पूरी ताकत झोंक देता है, और इस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave a comment