Chhaava Box Office Collection Day 22: 2025 में 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनी ‘छावा’, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

🎧 Listen in Audio
0:00

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तीन हफ्ते में ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जो 2025 में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

तीन हफ्ते में ‘छावा’ का दमदार प्रदर्शन

‘छावा’ ने अपने पहले तीन हफ्तों में जबरदस्त कलेक्शन किया है—
• पहला हफ्ता: ₹225.8 करोड़
• दूसरा हफ्ता: ₹186.18 करोड़
• तीसरा हफ्ता: ₹84.94 करोड़

तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने ‘बाहुबली 2’ (₹69.75 करोड़) और ‘स्त्री 2’ (₹72.83 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब चौथे वीकेंड में भी धमाकेदार कमाई के लिए तैयार है।

22वें दिन की कमाई और 500 करोड़ क्लब में एंट्री

फिल्म ने अपने 22वें दिन यानी आज 2.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे कुल कलेक्शन 498.69 करोड़ रुपये हो चुका है। आज के दिन के अंत तक ‘छावा’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई।

गदर 2 के करीब पहुंची ‘छावा’

‘छावा’ अब सनी देओल की ‘गदर 2’ (₹525.7 करोड़) के ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच चुकी है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विक्की कौशल की यह फिल्म जल्द ही ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

बड़े बजट और दमदार स्टार कास्ट के साथ बनी ‘छावा’

‘छावा’ को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में विक्की कौशल (संभाजी महाराज), रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और विक्की कौशल ने अपने दमदार अभिनय से इस ऐतिहासिक किरदार को जीवंत कर दिया है।

विक्की कौशल की यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर बढ़ रही है। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही, तो जल्द ही यह 550 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

Leave a comment