फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 9 साल पहले रिलीज के समय खास कमाल न दिखा पाने वाली इस मूवी ने मौजूदा दौर में नई फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। मात्र तीन दिनों में ही फिल्म ने शानदार कलेक्शन दर्ज किया और हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली हैं।
एंटरटेनमेंट: सनम तेरी कसम की री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर नया धमाल मचा दिया है। जब यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी और फ्लॉप मानी गई थी। लेकिन वक्त के साथ यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर कल्ट क्लासिक बन गई। रोमांटिक ड्रामा और इमोशनल स्टोरीलाइन की वजह से फिल्म ने प्यार के महीने फरवरी में दर्शकों को फिर से थिएटर्स की ओर आकर्षित किया हैं।
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने अब पहले से कहीं ज्यादा सराहा है। खास बात यह है कि लवयापा और बैडएस रवि कुमार जैसी नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ते हुए यह तीन दिन के अंदर ही अच्छा कारोबार कर चुकी हैं।
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम का दबदबा
सनम तेरी कसम की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां 2016 में फिल्म केवल 9 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन कर पाई थी, वहीं अब यह फिल्म तीन दिनों के अंदर ही उस आंकड़े को पीछे छोड़ चुकीहैं।
* पहले दिन: लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन
* दूसरे दिन: करीब 5 करोड़ रुपये का कारोबार
* तीसरे दिन: रविवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया
इस तरह कुल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये हो गया है। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा हैं।
सनम तेरी कसम ने इन फिल्मो के छुड़ाए पसीने
दिन लवयापा बैडएस रवि कुमार सनम तेरी कसम
पहला दिन 1.15 करोड़ 2.75 करोड़ लगभग 4 करोड़
दूसरा दिन 1.65 करोड़ 2 करोड़ करीब 5 करोड़
तीसरा दिन 1.65 करोड़ 1.40 करोड़ 5.75 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन 4.45 करोड़ 6.15 करोड़ लगभग 14.75 करोड़