Dublin

सिद्धांत चतुर्वेदी का वायरल आइस बाथ चैलेंज, 4 डिग्री में 7 मिनट तक दिखाई दमदार हिम्मत

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने 4°C के ठंडे पानी में 7 मिनट बैठकर 'आइस बाथ' चैलेंज पूरा किया। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में दिखा एक्टर का फोकस और फिटनेस पैशन। जानिए इस चैलेंज के पीछे की पूरी कहानी और अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' से जुड़ा उनका बयान।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी दमदार एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए। एक्टर ने 4 डिग्री सेल्सियस में 7 मिनट तक बर्फीले पानी में बैठकर ‘आइस बाथ चैलेंज’ पूरा किया है। यह वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बर्फ से भरे टब में बेहद शांत अंदाज़ में बैठे नजर आ रहे हैं। सिद्धांत के इस स्टेप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

'गहराइयां' के साथ भावनाओं की गहराई भी दिखाई

सिद्धांत ने इस वीडियो में अपनी फिल्म गहराइयां के टाइटल ट्रैक का इस्तेमाल किया है और कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा - 'गहराइयां।' यह शब्द सिर्फ फिल्म का नाम नहीं बल्कि शायद उस फीलिंग का प्रतीक था जिसे वो इस चैलेंज के दौरान महसूस कर रहे थे। वीडियो के अंत में उन्होंने बर्फीले पानी से निकलने के बाद खुद की एक ब्लर तस्वीर शेयर की है, जो उनके शरीर पर पड़े ठंड के असर को बखूबी बयां करती है।

पहली बार नहीं किया चैलेंज, जनवरी में भी दिखा चुके हैं हिम्मत

ये पहली बार नहीं है जब सिद्धांत ने आइस बाथ चैलेंज किया हो। इससे पहले जनवरी 2025 में भी उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। इससे यह साफ है कि सिद्धांत न सिर्फ कैमरे के सामने बल्कि अपनी मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। आज के दौर में जहां फिटनेस एक फैशन से ज्यादा जरूरत बन चुकी है, सिद्धांत का यह वीडियो कई लोगों को इंस्पायर कर सकता है।

अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ से दिखाएंगे नई झलक

वहीं अगर सिद्धांत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म धड़क 2 में नजर आएंगे। एनडीटीवी युवा इवेंट में उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका देती है। बलिया जैसे छोटे शहर से आने वाले सिद्धांत ने बताया कि यह पहली बार है जब वो किसी ऐसे किरदार को निभा रहे हैं जो शहरी नहीं, बल्कि पूरी तरह देसी है। फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी होंगी और डायरेक्शन कर रही हैं शाजिया इकबाल।

यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म धड़क का सीक्वल है, जो मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट पर आधारित थी। सिद्धांत का कहना है कि यह फिल्म एक मजबूत कहानी के साथ बनी है, और ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज़ होगा।

सिद्धांत की फिटनेस और परफॉर्मेंस – दोनों में दिखती है गहराई

सिद्धांत चतुर्वेदी न सिर्फ दमदार परफॉर्मर हैं बल्कि खुद को हर दिन बेहतर बनाने के लिए जो समर्पण वो दिखाते हैं, वही उन्हें बॉलीवुड का भविष्य बनाता है। चाहे वह आइस बाथ चैलेंज हो या अपनी जड़ों से जुड़ी फिल्म, सिद्धांत हर मोर्चे पर खुद को प्रूव करने में जुटे हैं।

Leave a comment