Columbus

प्रयागराज में सीढ़ी से गिरकर युवक की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

🎧 Listen in Audio
0:00

प्रयागराज में एक घर की पुताई करते समय सीढ़ी से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिवारजनों को बताया की ऐसे हंगामा करने से कुछ नहीं होगा | यदि आपको सच में इन्साफ चाहिए तो आपको कानूनी नियमो का पालन करते हुए जाना चाहिए | पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में किया।

हाउस पैन्टिन्ग का करता था काम

मृतक कोल्डाबाद कोटवारी के सूजी मंडी मोहल्ले में रहता था और हाउस पेंटर का काम करता था। इसी कमाई से वह अपना घर चलाता था | उसके आलावा उसके परिवार में सहाना बेगम और एक बेटी भी है। परिजनों के मुताबिक, चांद बाबू और उनके साथी फिलहाल डूमनगंज थाना क्षेत्र के आनंद पुरम इलाके में एक मकान की पुताई का काम कर रहे थे | उसी काम के दौरान यह घटना हो गयी और हमारे घर से एकलौता कमाने वाला हमसे छीन लिया | मृतक के परिवार वाले अब इन्साफ की मांग कर रहे है |

 

Leave a comment