उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने एक घर में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुई, जब महिंद्रा टीयूवी-300 कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। महिंद्रा टीयूवी कार प्रयागराज की ओर से आ रही थी, जब ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे एक घर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, तीन घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। वहीं, घर में सो रहे दंपति को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं।
मृतकों की हुई पहचान
* राजू सिंह (25 वर्ष), निवासी चैनपुर मढौरा, बिहार
* अभिषेक कुमार (24 वर्ष), पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी छपरा, बिहार
* सौरभ (26 वर्ष), पुत्र विनोद, निवासी रायगढ़, झारखंड
* अभिषेक ओझा (30 वर्ष), कार चालक, निवासी झारखंड
हादसे में ये लोग हुए गंभीर रूप से घायल
* रोहित कुमार सिंह (24 वर्ष), निवासी छपरा, बिहार
* आकाश (35 वर्ष), पुत्र रविंद्र प्रसाद, निवासी भुरकुंडा, रायगढ़, झारखंड
* रुपेश गोगा (22 वर्ष), निवासी पंकी सराय, भागलपुर, बिहार
* रेनू ओझा (घर की महिला, जिसे चोटें आईं)
* मनोज ओझा (घर के पुरुष, जिन्हें हल्की चोटें आईं)