उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में विदेश भेजने वाली कंपनी के दफ्तर में छापेमारी, सैकड़ों लोगों के साथ हुई ठगी, क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में विदेश भेजने वाली कंपनी के दफ्तर में छापेमारी, सैकड़ों लोगों के साथ हुई ठगी, क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच
Last Updated: 16 मई 2024

बुधवार (15 मई) को कैंट इलाके के आदर्श नगर सिंघड़िया स्थित विदेश भेजने वाली एक कंपनी के दफ्तर और ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस ने दबिश दी। ASP  आलोक भाटी के नेतृत्व में SOG की टीम छापेमारी के दौरान इस मामले की जांच की।

Gorakhpur News: सिंघड़िया के आदर्शनगर में स्थित विदेश भेजने वाली कंपनी के दफ्तर पर बुधवार (15 मई) को थाना क्षेत्र के ASP (प्रशिक्षु आइपीएस) आलोक भाटी ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापेमारी की। तलाशी में 100 से अधिक पासपोर्ट, लगभग 4 लाख से अधिक नकदी और कई दस्तावेज मिले जिसे बरामद कर ASP और उनकी पूरी टीम छानबीन कर रही हैं। हिरासत में लिए गए संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

फर्जीवाड़े से लोगों को भेजा गया विदेश

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थानाधिकारी ने सोमवार को गोपनीय सूचना मिली थी कि फर्जीवाड़े से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लोगों से मेडिकल के पैसे लेकर, पासपोर्ट जमा करवाया जा रहा है। इसके अलावा गैर कानूनी तरिके से साक्षात्कार लेकर पासपोर्ट भी जमा करा लिया जाता है। विदेश भेजने के बाद जिस जिस पोस्ट पर काम के लिए बोलै जाता है उस पर नौकरी नहीं मिलती है। इस शिकायत के आधार पर थानाधिकारी ने उस कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा और कार्रवाई के दौरान पूछताछ के लिए मालिक को हिरासत में लिया गया।

100 से अधिक लोगों ने की शिकायत

बताया जा रहा है कि विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झूठा झांसा देने वाली एक कंपनी के संचालक पूर्वांचल के युवाओं से ठगी करते हैं। वहीं हर वर्ष पुलिस कार्यालय में सैकड़ों लोग ऐसी शिकायत लेकर पहुंचते हैं कि विदेश भेजने का झांसा देकर उनके साथ लाखों रुपए ठगी की गई। लेकिन बता दें कि कार्रवाई होने के बाद भी कंपनी बंद नहीं हुई। पिछले 10 सालों में सिघड़िया उसके आसपास की कालोनी में ट्रेनिंग,इंटरव्यू मेडिकल कराकर विदेश भेजने का झूठा दावा करने वाली कई कंपनियों का कार्यालय फिर से खुल गया।

मामले पर होगी कार्रवाई

इस सूचना के बाद अधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी SP सिटी को सौंपी। इलाके के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर और एएसपी आलोक भाटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम और गोलघर चौकी पुलिस कंपनी के दफ्तर पर पहुंची और जांच शुरू की। उसके अलावा कई और लोग भी है, जिनके साथ ऐसी घटना हुई है। पुलिस टीम इस मामले की जांच के सतह बुधवार को छापेमारी करने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार यानि 16 मई तक पूरी तरह से कार्रवाई कर ली जाएगी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News