केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल: 2047 तक भारत 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल: 2047 तक भारत 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर
Last Updated: 27 फरवरी 2024

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल: 2047 तक भारत 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर 

नई दिल्ली, 19 फरवरी : भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षा 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाना है और इस दिशा में हर प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं।

राजधानी नई दिल्ली (Capital New Delhi) में गोयल ने 19 लेटिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के 35 पत्रकारों के एक मीडिया प्रतिनिधिमंडल (delegation) को संबोधित करते हुए, कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षा भारत की 3.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को 2047 तक 30-35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलना है। और साथ ही पूर्ण अर्थव्यवस्था विकसित कर राष्ट्र की खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा (Food and Energy Security) को सुनिश्चित करना है।

भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी GDP बनेगा

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दो राहों पर लगातार प्रयास की सराहना करते हुए कहा किपहली राह, देश को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए भारत के वृहत आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों को मजबूत करने और दूसरी, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल तथा शिक्षा से संबंधित गरीबों के कल्याण पर ध्यान अग्रसर करने के लिए सतत प्रयास की सराहना की। मंत्री ने कहा कि पिछले दशक में सुशासन के साथ-साथ गरीबों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की समग्र दृष्टि ने भारत को विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद की है और बताया कि यह 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी GDP बनने के रास्ते पर है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने देश की व्यापक अर्थव्यवस्था में चेंज किया है। इसका विदेशी मुद्रा भंडार विश्व में 4th स्थान पर हैं, जो वर्ष 2014 के बाद से 2 बार और विकासशील देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक है।

टूटी हुई अर्थव्यवस्था विरासत में मिली: पीयूष गोयल

कॉन्फ्रेंस में subkuz.com  की टीम व अन्य मिडिया की मौजूदगी में  गोयल ने आगे कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के पिछले 75 वर्षों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला दशक (दस वर्षों का समूह) देखा है। पिछले 12 सैलून में मुद्रास्फीति भी आधी हुई, जिससे अर्थव्यवस्था को अधिक लाभ हुआ और ब्याज दरें भी नियंत्रण में है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि जब केंद्र सरकार 2014 में स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता में आई तो उन्हें विरासत में एक कमजोर/टूटी हुई अर्थव्यवस्था मिली थी, जो काफी संकट में थी। मंत्री ने कहा कि भारत दुनियाभर में विकास गाथा और क्षमता के लिए खराब छवि बन गई थी फ़िलहाल भारत अब भूराजनीति में एक हिस्सा है।

 

 

Leave a comment