राज्यसभा चुनाव : झारखंड में राज्यसभा सदस्य के रुप में कांग्रेस के धीरज साहु और BJP के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसे लेकर आगामी 21 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है और इसके दौरान 11 मार्च तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है। इस बीच बताया गया कि झारखंड से BJP की ओर से मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। subkuz.com को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में हरिहर महापात्र ने रांची से रसीद फॉर्म खरीदा और डॉ सरफराज अहमद I.N.D.I.A. के उम्मीदवार के रूप में टिकट खरीदा है।
Jharkhand Rajya Sabha Election 2024: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में डॉ सरफराज अहमद इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है। वहीं, मुंबई के बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। सूत्रों के मुताबिक, महापात्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थित उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ सकते हैं।
JMM और BJP उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद जबकि बीजेपी (BJP) की तरफ से बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने गुरुवार (7 मार्च) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। बता दें कि हरिहर महापात्रा मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। एयरलाइंस स्पाइसजेट को उन्होंने 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर नई जिंदगी दी थी। उनकी पत्नी प्रीति महापात्रा भी राज्यसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। वर्ष 2016 में प्रीति महापात्र ने देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के के विरुद्ध राज्यसभा चुनाव लड़ा था। वहीं, सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
झारखंड में दो राज्यसभा सीटों का चुनाव : 21 मार्च
subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए 4 मार्च 2024 को विशेष सूचना जारी की गई थी। 11 मार्च तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग नामांकन दर्ज कर सकेंगे। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। 21 मार्च 2024 को इन दोनों सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और आगामी 23 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।