यूपी न्यूज़: सीएम योगी ने किया ATS कमांडो यूनिट का वर्चुअल उद्धघाटन, अब आतंकवाद पर कसेगा शिकंजा

यूपी न्यूज़: सीएम योगी ने किया ATS कमांडो यूनिट का वर्चुअल उद्धघाटन, अब आतंकवाद पर कसेगा शिकंजा
Last Updated: 14 मार्च 2024

यूपी न्यूज़: सीएम योगी ने किया ATS कमांडो यूनिट का वर्चुअल उद्धघाटन, अब आतंकवाद पर कसेगा शिकंजा 

उत्तर प्रदेश में आतंकवद पर लगाम लगाने के लिए देवबंद बनाये। बुधवार, 28 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के फिल्ड यूनिट भवन और पुलिस लाइन में बने साइबर पुलिस स्टेशन का लखनऊ से वर्चअल उद्धघाटन किया। इसके अलावा अन्य कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

यूपी देवबंद में रेलवे रोड पर बने ATS के नए भवन में बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी ने ATS भवन का वर्चुअल उद्धघाटन के अलावा 3,300 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकर्पण किया। इनमें कई परियोजनाएं जनपद को सौगात मिली हैं। सीएम ने बड़गांव नकुड, सरसावा और रामपुर मनिहारान थाने में साइबर हेल्प डेस्क का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर SP ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक समेत कई पुलिस प्रशासन और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

क्या है ATS कमांडो यूनिट

मिली जानकारी के अनुसार, ATS ने काफी बार देवबंद सहित अन्य जिलों में संदिग्ध आतंकी और बांग्लादेशी पकड़े हैं। अब इस इलाके में ATS कमांडो सेंटर बनने से देश विरोधी गतिविधियों में लुप्त आरोपी और आतंकवादियों और ATS आसानी से शिकंजा कास सकती है। इसके साथ क्षेत्र में महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की हर समस्या का समाधान किया जायेगा।

 जनता की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने कहा

यूपी के वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने और आम जनता की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। क्षेत्र की सरकार आपके लिए हर दिन नए आयाम स्थापित कर रही है। बताया कि सुरक्षा देने के लिए देवबंद में ATS कमांडों बनाया जा रहा है। देवबंद में कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी को डराना नहीं है बल्कि आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करना  है, लेकिन अगर कोई भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होगा, उन पर ATS कमांडों शिकंजा कसेंगे।

Leave a comment