सीएम नीतीश कुमार विपक्षी की मांग पर भड़के, मुफ्त बिजली देने की मांग को किया ख़ारिज
बिहार न्यूज़, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने विधानसभा में शुक्रवार (23 फरवरी) को गरीब परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जनता को अत्यधिक रियायती दरों पर बिजली पहले से ही दी जा रही है। विधानसभा में सीएम ने बिजली टैरिफ (Electricity Tariff) के 2024-25 के लिए बजटीय आवंटन पर बहस हुई। उन्होंने कहा 'बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी। हम इसे काम कीमत पर उपलब्ध करवाते हैं।
मुफ्त बिजली नहीं दे सकते : सीएम नीतीश
विधानसभा में सीएम नितीश कुमार ने विपक्षी सदस्यों की मांग को ख़ारिज कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने कम से कम 6 हजार प्रति माह से कम आय वाले 94 लाख व्यक्तियों को 200 यूनिट बिजली देने की मांग रखी। जिसको रद्द करते हुए सीएम ने कहा,'हम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली नहीं दे सकते। इसे हम उन तक बहुत कम कीमत पर देते हैं। कुछ राज्यों में मुफ्त बिजली की घोषणा कर देते हैं, लेकिन ये राशि सभी की सुरक्षा के लिए ही है।
किसानों को फसल के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट की रेट पर बिजली
बिहार राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा, ‘हम बिजली मुफ्त में नहीं दे सकते।‘ मंत्री ने कहा, ‘बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए राज्य सरकार ने 2023-24 में 13,114 करोड़ रुपये मंजूर किए। जहां तक किसान भाइयों का सवाल है, सरकार पहले से ही उन्हें खेती के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट की कीमत पर बिजली मुहैया करा रही है।‘ उन्होंने कहा कि विभाग स्मार्ट बिजली मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न छूट योजनाएं शुरू कर रहा है।