12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला राहुल गाँधी को वापस मिला:सदयस्ता बहाल होने के बाद हाउसिंग कमेटी ने किया अलॉट:12-13 अगस्त को वायनाड क्षेत्र में जायेंगे

12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला राहुल गाँधी को वापस मिला:सदयस्ता बहाल होने के बाद हाउसिंग कमेटी ने किया अलॉट:12-13 अगस्त को वायनाड क्षेत्र में जायेंगे
Last Updated: 08 अगस्त 2023

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी को अपना पुराना सरकारी बंगला बारह तुगलक लेन वापस मिल गया है. राहुल की सांसदी बहाल होने के एक दिन बाद संसद हाउसिंग कमेटी ने बांग्ला अलॉट किया है. राहुल गाँधी जप कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो, उनसे सवाल किया गया, इस पर राहुल गाँधी ने कहा मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है. 

तुगलक लेन में राहुल पिछले 19 साल से रहते आ रहे है. हालाँकि मोदी सरनेम वाले केस में उन्हें दो साल की सजा मिलने के बाद 22 अप्रैल को बंगला खली करना पड़ा था. अब राहुल 12-13 अगस्त को वायनाड क्षेत्र में दौरा करेंगे. 

 

12 तुगलक लेन वाला बंगला उन्हें 2005 में मिला था

राहुल गाँधी 2004 में अमेठी से सांसद बने थे, तब वो अपनी माँ के साथ रहते थे, सांसद बनने के बाद पहली बार उन्हें 2005 में  12 तुगलक लेन वाला बंगला मिला था. दिल्ली के लुटियंस जॉन में टाइप-8 ये बगंला है. जो हाईएस्ट केटेगरी का है. 

Leave a comment