Columbus

जर्मनी के डसलडोर्फ़ शहर में 500KG का बम मिला:13 हजार लोगो को घर छोड़ना पड़ा:लोगो को स्कूलों में शिफ्ट किया गया

🎧 Listen in Audio
0:00

सोमवार को जर्मनी के डसलडोर्फ शहर में वर्ल्ड वॉर 2 का बम मिला है. इसकी जानकारी लगते ही शहर के करीब 13 हजार लोगो को टेम्परेरी तौर पर घर छोड़ना पड़ा. अमेरिका में बना इस बम का वजन 500KG बताया जा रहा है. DW के अनुसार, पुलिस, फायर बिग्रेड, बॉम्ब स्क्वायड मौके पर पहुंचे. चिड़ियाघर के पास काम करने वाले लोगो को ये बम मिला. 

इसके बाद ही 500 मीटर के एरिया के आस-पास से लोगो को हटवा दिया है. सड़के बंद कर दी गई है, ताकि कोई आ जा नहीं सके. हटाए गए लोगो को 2 स्कूलों में शिफ्ट किया गया है. सिटी से गुजरने वालो लम्बी रुट की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 

ऐसे बम पहले भी मिल चुके है 

इस तरह से जर्मनी के शहरों में बम मिलना आम सा है, चूँकि जर्मनी में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के दौरान ऐसे बम मिलते रहते है. म्यूनिख में 2021 में दूसरे विश्व युद्ध के वक़्त का बम फट गया था, जिससे करीब 4 लोग घायल हो गए थे. वहीँ 2017 में फ्रेंकफर्ट में 1400kg का बम मिला था, तब करीब 65 हजार लोगो को घर खली करना पड़ा था .

Leave a comment