Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'बीजेपी उन्हें सीएम बनाएगी...'

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'बीजेपी उन्हें सीएम बनाएगी...'
Last Updated: 1 दिन पहले

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा वोट खरीदने के लिए 1100 रुपए दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वर्मा को सीएम चेहरा बनाएगी और दिल्ली की महिलाएं उनके घर पैसे लेने जाएं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने वर्मा पर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि बीजेपी उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री चेहरा बनाने जा रही है।

बीजेपी द्वारा प्रवेश वर्मा को सीएम चेहरा बनाने का दावा

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सूत्रों के अनुसार बीजेपी प्रवेश वर्मा को दिल्ली चुनाव के लिए अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने का सोच सकती है?

केजरीवाल का आरोप: हर वोटर को 1100 रुपए देने की कोशिश

केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी 1100 रुपए देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ''ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। क्या ये देशद्रोही नहीं हैं, जो खुलेआम वोट खरीद रहे हैं?''

महिलाओं से पैसे लेने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने एक और पोस्ट में कहा कि प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि उनकी घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली की सभी महिलाओं से अपील की कि वे रोज़ वर्मा के घर से पैसे लेने जाएं, ताकि उनकी इस करतूत का पर्दाफाश हो सके।

जनता की प्रतिक्रिया

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं लड़ती, बल्कि केवल बेईमानी करती है। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की करतूतें पूरी तरह से बेनकाब हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि वे अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आकर आ रहे थे, जहां लोगों ने बताया कि बीजेपी खुलेआम वोट खरीद रही है। लोग पैसे ले रहे हैं, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं दे रहे हैं।

वोट खरीदने के आरोपों से बीजेपी को घेरने की कोशिश

केजरीवाल ने इस घटनाक्रम को बीजेपी की नीतियों और चुनावी रणनीति पर गंभीर सवाल उठाते हुए अपनी बात पूरी की। उनका कहना है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की भ्रष्ट नीति जनता के सामने आएगी, जिससे उनकी सच्चाई पूरी दुनिया जान सकेगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News