औरंगाबाद में देखने को मिला अजीबोगरीब केस, महापौर के जूते ले भागा कुत्ता

औरंगाबाद में देखने को मिला अजीबोगरीब केस, महापौर के जूते ले भागा कुत्ता
Last Updated: 10 जुलाई 2023

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला हैं जिसमे पूर्व महापौर के घर के बाहर से उनकी चप्पलें और जूते गायब हो जाने के बाद शहर के नगर निगम अधिकारियों ने चार आवारा कुत्तों को पकड़ लिया।  पूर्व मेयर ने शिकायत की कि एक आवारा कुत्ता उनके घर के बाहर से उनकी चप्पल ले गया है, जिसके बाद प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि चप्पल सोमवार शाम को नक्षत्रवाडी जिले में रहने वाले पूर्व मेयर नंदकुमार गोडेले के घर के पास से गायब हो गई।

निगम के अधिकारी ने कहा: गोडेले के घर का दरवाजा सोमवार को खुला रह गया था। उसी रात घर के मुख्य द्वार के पास उनके जूते खो गये और बाद में पता चला कि एक आवारा कुत्ता परिसर में घुस आया और जूते-चप्पल उठा ले गया। जिसके बाद पूर्व महपौर ने शिकायत दर्ज कराई की उनके जूते चप्पल कोई उनके घर के बहार से उठाकर ले गया है | इसके तुरंत बात कुत्ते पकड़ने वालो को बुलाया गया और आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि टीम ने गोडेले के घर के पास से चार आवारा कुत्तों को पकड़ा है।

कुत्तो पर लगाया जूते चोरी का आरोप 

औरंगाबाद में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली जिसमें कुत्तों को आरोपी बनाया गया है। इसमें  महापौर एक घर के बाहर से जूते चुराने का मामला देखने को मिला हैं जिसमे आरोपी एक आवारा कुत्ता निकला। 

Leave a comment