Autoparts Factory Blast: मोटर व्हीकल पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका, कैमिकल के कारण 40 श्रमिक झुलसे

Autoparts Factory Blast: मोटर व्हीकल पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका, कैमिकल के कारण 40 श्रमिक झुलसे
Last Updated: 17 मार्च 2024

औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में शनिवार (१६ मार्च) की शाम लगभग 6-7 बजे के बीच अचानक ब्लास्ट हो गया. हादसे में कैमिकल गिरने से करीब 40 श्रमिक झुलस गए।

रेवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार (१६ March) की शाम 7 बजे के अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में काम करने वाले करीब 40 मजदूर बूरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट के कर आग लग गई और चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। ब्लास्ट के कारण केमिकल से बरी पाइपों के फटने से कैमिकल के गिरने से श्रमिकों के शरीर बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे मजदूरों को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार मजदूरों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। कंपनी में ब्लास्ट के कारण अफरा-तफरी मच गई। सुचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। एंबुलेस की मदद से झुलसे श्रमिकों को अस्पताल पहुँचाया गया।

डॉक्टर्स ने किया अलर्ट जारी, बढ़ सकती है घायलों की संख्या

जानकरी के अनुसार हादसे के बाद मजदूरों के परिजन अस्पताल में उनका हालचाल जानने पहुंचे लेकिन सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने घायलों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण ट्रॉमा सेंटर के गेट बंद कर दिए और किसी को भी अंदर आने नहीं दिया। सीएमओ ने बताया कि झुलसे हुए 40 श्रमिक में से 21 श्रमिकों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. डॉक्टर ने कहां कि घायलों की अच्छे तरीके से इलाज की जरुरत हैं।

कंपनी के मालिक ने कहां, प्रेशर पाइप फटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद लाइफलॉन्ग कंपनी के महाप्रबंधक सुभाष कुमार राणा ने मौके पर पहुंच कर देखते हुए कहां कि प्रेशर पाइप फटने के कारण यह हादसा हुआ। श्रमिकों की यह हालत केमिकल से नहीं हुई है। वाहनों के पार्ट्स को धोते समय मिट्टी हटाने के लिए डस्ट कलस्टर पाइप का उपयोग किया जाता है.  इस पाइप में हवा, मिट्टी और पानी जमा हो जाता है. शाम को अचानक यह पाइप प्रेशर के कारण फट गया है। घायल श्रमिकों का उपचार चल रहा है. घायल में स्थानीय और अन्य राज्य के मजदूरों सम्मिलित हैं।  

 

 

Leave a comment