बिहार न्यूज़: फ्लोर टेस्ट में सीएम नितीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नहीं कर पाएंगे अपनी सरकार का समर्थन
बिहार में 2 सप्ताह पहले बनी राष्ट्रिय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सोमवार (12 फरवरी) को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने जाएगी। बताया गया की इस बहुमत में बिहार के सीएम नितीश कुमार और डिप्टी सीएम दोनों ही अपनी सरकार के पक्ष में वोट नहीं कर सकेंगे। दोनों बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के दौरान वहां उपस्थित रहेंगे, और बहुमत साबित करने में विधायकों को एकजुट करने में अपनी अहम् भूमिका भी देंगे। लेकिन, स्वयं दोनों वोट नहीं कर सकेंगे। दोनों के पास इसका अधिकार नहीं होगा।
आखिर क्या है इसकी वजह
दरअसल, सीएम नितीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दोनों ही विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। बताया गया कि दोनों विधान परिषद के जरिये सत्ता में आये थे। क़ानूनी नियमों के अनुसार, फ्लोर टेस्ट में सिर्फ विधायक (MLA) ही वोट कर सकते हैं जबकि बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम दोनों विधान परिषद के सदस्य हैं। इस कारण से दोनों के पास वोट करने का अधिकार नहीं है। विधानसभा में JDU के 45 विधायक हैं, लेकिन विधान परिषद सदस्य नितीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। विधान सभा में कुल 243 सींटे हैं।
2 सप्ताह पहले दोनों एक-दूसरे के थे विपरीत
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, 2020 में बिहार विधानसभा में नितीश कुमार ने BJP पार्टी के साथ सरकार चलाने का जनादेश हासिल किया था। बताया गया उन्होंने बीच में BJP सरकार का साथ छोड़ राष्ट्रिय जनता दल-कांग्रेस-वामदलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार चलाने के लिए सजग हो गए थे। जब तक उन्होंने महागठबंधन सरकार चलाने के लिए पद धारण किया, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलाने के रूप में सम्राट चौधरी उनके विपक्ष में रहे। 28 जनवरी को नितीश कुमार ने डिप्टी बनते ही उनके साथ स्वाभाविक हो गए। बताया गया कि सोमवार को बिहार विधानसभा में अपने शक्ति परीक्षण के तहत 128 समर्थक विधायकों की ताकत दिखाने के लिए मौजूद होंगे।